कौन हैं भोजपुरी लोक गायिका देवी? बिन शादी के बनीं मां, जानें जर्मनी और ऋषिकेश कनेक्शन
Bhojpuri Singer Devi: लोकगायिका देवी बिहार और यूपी की फेमस सिंगर हैं. हाला ही में उन्होंने बिना शादी के IVF के जरिए एक बच्चे को जन्म दिया. उन्होंने ऋषिकेष के एम्स में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. अभी सिंगर और मां दोनों स्वस्थ हैं. देवी के मां बनने से उनका परिवार और दोस्त सभी खुश नजर आ रहे हैं.

Bhojpuri Singer Devi: बिहार की फेमस भोजपुरी लोकगायिका देवी मां बन गई हैं. हैरान की बात यह है कि उनकी अभी शादी नहीं हुई है और बिना शादी के मां बनने पर फैंस भी हैरान हो गए हैं. सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई है. दरअसल उन्होंने IVF के जरिए यह खुशी हासिल की है.
सिंगर देवी का कहना है कि शादी में मेरा विश्वास नहीं है, इसलिए मैं अनमैरिड मां बनने का सपना देखती थीं. मेरा सपना पूरा हो गया. उन्होंने जर्मनी में स्पर्म बैंक की मदद और IVF से गर्भधारण किया. सिंगर ने कहा, यह फैसला मुश्किल जरूर था, लेकिन उन्हें अपने इस फैसले पर गर्व है.
कौन है लोकगायिका देवी?
लोकगायिका देवी बिहार और यूपी की फेमस सिंगर हैं. उन्होंने फिल्मों से लेकर भजन तक कई गाने गाए हैं. वह छपरा की रहने वाली हैं और उन्हें बिहार की शान और भोजपुरी की आवाज के रूप में जाना जाता है. उन्होंने अपनी गायकी से पंजाबी, हिंदी, मैथिली, मगही के साथ-साथ भोजपुरी भाषा में भी 50 से अधिक एलबम गाए हैं.
देवी का पहला भोजपुरी एलबम 'पुरवा बयार' (2003) था, जिसके जरिए से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी. देवियों ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में अपना एक आश्रम की स्थापना भी की, जहां वे संगीत, ध्यान और योग की ट्रेनिंग देती हैं.
कब दिया बेटे को जन्म
देवी ने 9 सितंबर 2025 को अपने बेटे को जन्म दिया. उन्होंने ऋषिकेष के एम्स में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. अभी सिंगर और मां दोनों स्वस्थ हैं. देवी के पिता प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि उनकी बेटी ने जर्मनी में रहते हुए स्पर्म बैंक की मदद से डॉक्टर की देखभाल में गर्भधारण किया. देवी के मां बनने से उनका परिवार और दोस्त सभी खुश नजर आ रहे हैं.
एक गाने से हुआ था विवाद?
हाल ही में देवी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में महात्मा गांधी का प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाया, लेकिन इश्वर अल्लाह तेरो लाइन पर आपत्तियां उठने के कारण उन्हें मंच पर रुकना पड़ा और बाद में माफी मांगनी पड़ी. इस घटना ने विवाद को जन्म दिया और उन्होंने इस अप्रिय स्थिति की आलोचना की. कुछ लोगों ने उनका सपोर्ट किया वहीं कुछ नाराज होते दिखाई दिए.