पातर पातर पियवा हमार, पलंग पर लागेला... BB19 हाउस में नीलम गिरी ने डांस कर लगाई आग
BB19 Neelam Giri Dance: बिग बॉस 19के लेटेस्ट एपिसोड में नीलम गिरी ने साड़ी पहनकर देसी लुक में भोजपुरी गाने पर डांस किया. अमल मलिक, आवेज और नीलम गिरी के साथ सारे लड़कों ने खूब डांस किया. वहीं बाकी कंटेस्टेंट्स सिटी मारते और ताली बजाते नजर आए. अब फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

BB19 Neelam Giri Dance: कलर्स टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस-19 में काफी धमाल देखने को मिल रहा है. पहले वीकेंड के वार पर सलमान खान ने कंटेस्टेंट की क्लास लगाई और फिर नॉमिनेशन एपिसोड आ गया. कुछ सदस्य नॉमिनेट होने के बाद टेंशन में आ गए, जिसके बाद माहौल को हल्का करने के लिए एक स्पेशल नाइट प्रोग्राम रखा गया.
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने अपमे कातिलाना डांस से शो में आग लगा दी. साड़ी पहनकर देसी लुक में उन्होंने भोजपुरी गाने पर जमकर ठुमके लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उनके साथ बाकी के कंटेस्टेंट भी डांस करते नजर आए.
नीलम गिरी का धमाकेदार डांस
नीलम गिरी BB19 हाउस में अपना जलवा बिखेरती नजर आईं. उन्होंने ग्रीन साड़ी में फैंस के साथ घरवालों को भी अपना दीवाना बना दिया. शो में जीशान कादरी की होस्टिंग के बाद अमल मलिक, आवेज और नीलम गिरी के साथ सारे लड़कों ने खूब डांस किया. वहीं बाकी कंटेस्टेंट्स सिटी मारते और ताली बजाते नजर आए.
राशन टास्क पर हंगामा
राशन के लिए कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया गया था. जिसमें अमल मलिक को गाना बनाकर गाना था. वहीं प्रणित को 5 सदस्यों को रोस्ट करने को बोला गया था. मृदुल और कुनिका एक साथ टास्क प्ले कर रहे थे. तान्या मित्तल ने रोस्टिंग के अंदाज में घरवालों को अपने स्ट्रगल के बारे में बताया. नीलम गिरी को एक डांस परफोर्मेंस देनी थी, जिससे घर के माहौल को पार्टी मूड में बदल दिया. जीशान एंकरिंग कर रहे थे.
कैंप्टेंसी का जंग का मैदान
बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स को कैंप्टेंसी टास्क दिया गया है. घर में एक ड्रीम मशीन रखी गई है. सभी को लाइन में लगकर एक साथ मशीन तक दौड़कर पहुंचना है और कैंप्टेंसी हासिल करनी है. इस दौरान घरवालों के बीच हंगामा भी देखने को मिल रहा है.
बता दें कि इस हफ्ते आवेज दरबार, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद और मृदुल तिवारी नॉमिनेट है. पिछले हफ्ते किसी भी सदस्य को घर से बाहर नहीं निकाला गया था. अब देखना होगा कि ऑडियंस इस बार किसको ज्यादा वोट देकर सेफ करती है और कौन बेघर होता है.