Begin typing your search...

Mardaani 3 New Poster : अच्छाई और बुराई के बीच होगा महायुद्ध, हाथ में बंदूक थामे Rani Mukerji का इंटेंस लुक वायरल

'मर्दानी 3' का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है. इस बार की कहानी में शिवानी शिवाजी रॉय और भी अधिक कठिन और चुनौतीपूर्ण केस को सुलझाते हुए दिखाई देंगी. रानी ने खुद बताया कि दर्शक इस बार उन्हें और भी साहसी और दमदार रूप में देखेंगे.

Mardaani 3 New Poster : अच्छाई और बुराई के बीच होगा महायुद्ध, हाथ में बंदूक थामे Rani Mukerji का इंटेंस लुक वायरल
X
( Image Source:  Instagram : yrf )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 22 Sept 2025 12:10 PM IST

बॉलीवुड स्टार रानी मुखर्जी एक बार फिर अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी 'मर्दानी' के तीसरे भाग में दमदार वापसी करने के लिए तैयार हैं. दर्शकों को लंबे समय से इस फिल्म का इंतज़ार था और अब नवरात्रि के शुभ अवसर पर मेकर्स ने इसका पहला पोस्टर जारी करके एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. नए पोस्टर में रानी मुखर्जी अपने चर्चित किरदार शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में दिखाई दे रही हैं. हाथ में बंदूक लिए हुए उनका गम्भीर और आत्मविश्वासी अंदाज़ इस बात का हिंट है कि इस बार कहानी में अच्छाई और बुराई के बीच एक महाकाव्य लड़ाई देखने को मिलेगी.

यशराज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'नवरात्रि के शुभ दिन 1 पर, यहां बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है. रानी मुखर्जी अपने करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण मामले की जांच करने के लिए 'मर्दानी 3' में टॉप पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में लौट रही हैं. 'मर्दानी 3' सिनेमाघरों में 27 फरवरी, 2026 को.'

फिल्म का निर्देशन और खास बातें

'मर्दानी 3' का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है. इस बार की कहानी में शिवानी शिवाजी रॉय और भी अधिक कठिन और चुनौतीपूर्ण केस को सुलझाते हुए दिखाई देंगी. रानी ने खुद बताया कि दर्शक इस बार उन्हें और भी साहसी और दमदार रूप में देखेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं यह घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हूँ कि हम अप्रैल 2025 में मर्दानी 3 की शूटिंग शुरू करेंगे. पुलिस की वर्दी पहनना और उस किरदार को निभाना हमेशा मेरे लिए खास अनुभव रहा है, जिसने मुझे दर्शकों का अपार प्यार दिलाया है. मुझे गर्व है कि मैं फिर से इस निडर पुलिसवाली की भूमिका निभा रही हूं यह किरदार उन सभी बहादुर और गुमनाम पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि है, जो हर दिन हमारी सुरक्षा के लिए मेहनत करते हैं.'

मर्दानी सीरीज़ की अब तक की यात्रा

मर्दानी फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत साल 2014 में हुई थी. पहली फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता पाई और रानी के पुलिस ऑफिसर वाले किरदार को लोगों ने खूब सराहा. इसके बाद साल 2019 में मर्दानी 2 रिलीज़ हुई, जिसे गोपी पुथ्रन ने निर्देशित किया था। यह फिल्म भी पहले भाग की तरह दर्शकों के दिलों को छू गई. अब इस सीरीज़ का तीसरा अध्याय यानी 'मर्दानी 3' 27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगा. दोनों पिछली फिल्मों की सफलता के बाद, दर्शकों की उम्मीदें इस तीसरे भाग से भी बहुत ज़्यादा हैं. पोस्टर देखकर ही लोग सोशल मीडिया पर अपनी एक्साइटमेंट ज़ाहिर कर रहे हैं. सभी को इंतज़ार है कि इस बार शिवानी शिवाजी रॉय किस नए केस और किस दुश्मन से भिड़ेंगी.

bollywood
अगला लेख