Begin typing your search...

'साहिबा' फेम सिंगर Aditya Rikhari के कॉन्सर्ट में दो लड़कियों में भिड़ंत, नोचे एक दूसरे के बाल | Video Viral

हालांकि कॉन्सर्ट में झगड़े की घटना ने माहौल को थोड़ी देर के लिए अस्त-व्यस्त कर दिया, लेकिन आदित्य ने अपने प्रोफेशनल अंदाज़ में दर्शकों का मनोरंजन करना जारी रखा। उनके संगीत की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, और उनके गाने दर्शकों के दिलों में गहराई से बस चुके हैं.

साहिबा फेम सिंगर Aditya Rikhari के कॉन्सर्ट में दो लड़कियों में भिड़ंत, नोचे एक दूसरे के बाल | Video Viral
X
( Image Source:  Create By Meta AI and Instagram : adityarikhari )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 22 Sept 2025 11:51 AM

हाल ही में नोएडा में हुए सिंगर आदित्य रिखारी के कॉन्सर्ट में एक घटना देखने को मिली, जिसने इवेंट का माहौल पूरी तरह बदल दिया. यह कार्यक्रम शनिवार को नोएडा के इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो सेंटर में हुआ. आदित्य ने अपने दर्शकों के सामने अपने फेमस गानों की प्रस्तुति दी, लेकिन अचानक ही दो गर्ल्स और एक महिला के बीच तेज और ज़बरदस्त झगड़ा शुरू हो गया.

इस झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया यूज़र्स को स्तब्ध कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि लाइव शो के दौरान दो लड़कियां एक महिला पर हमला करती हैं. एक लड़की महिला को बार-बार मार रही थी, जबकि दूसरी लड़की पहले बीच-बचाव करने की कोशिश करती है, लेकिन बाद में वह खुद भी झगड़े में शामिल हो गई.

भीड़ को करना पड़ा बीच-बचाव

स्थिति इतनी बिगड़ गई कि भीड़ को बीच-बचाव करना पड़ा और हिंसक झड़प को शांत कराया गया. झगड़े के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. इस घटना के कारण कुछ देर के लिए इवेंट में डिस्टर्बेंस हुआ. बावजूद इसके, आदित्य रिखारी ने अपना कॉन्सर्ट जारी रखा और दर्शकों को एंटरटेन करते रहे.

सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही. कुछ लोग इस घटना को देखकर स्तब्ध रह गए, तो कुछ ने मज़ाक भी उड़ाया. एक यूज़र ने लिखा, 'मैं इस लड़ाई कारण जानना चाहता हूं. दूसरे ने लिखा, 'टिकट वसूल.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'हम वहां खड़े थे, वहां मनोरंजन भी था.' आदित्य रिखारी के अपकमिंग इवेंट अक्टूबर को देहरादून और 11 अक्टूबर को पुणे में होगा. आदित्य रिखारी को उनके पॉपुलर गाने 'साहिबा' से बड़ा फेम मिला. यह गाना मूल रूप से 2023 में रिलीज़ हुआ था, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर इसे खूब पॉपुलैरिटी मिली.

कौन हैं आदित्य रिखारी

मुंबई में जन्मे आदित्य समकालीन पॉप और फोक म्यूजिक को ट्रेडिशनल इंडियन ट्यून्स के साथ जोड़ने के लिए जाने जाते हैं. उनका पहला गाना 'तू कहां' 2020 में रिलीज़ हुआ. बॉलीवुड में उनका डेब्यू कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी स्टारर 'भूल भुलैया 3' के गाने 'जाना समझो ना' से हुआ. हाल ही में उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा और जहान्वी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' के गाने 'सुन मेरे यार वे' में अपनी आवाज़ दी.

अगला लेख