Begin typing your search...

Spider-Man: Brand New Day की शूटिंग में घायल हुए Tom Holland, सिर पर चोट आने से हुए भर्ती

टॉम हॉलैंड की चोट के कारण फिलहाल फिल्मांकन में थोड़ी देर हुई है, लेकिन 'स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे' की रिलीज़ पर इसका कोई बड़ा असर नहीं होगा. फैंस उत्सुकता के साथ 24 जुलाई 2026 की रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं.

Spider-Man: Brand New Day की शूटिंग में घायल हुए Tom Holland, सिर पर चोट आने से हुए भर्ती
X
( Image Source:  Instagram : tomholland2013 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 22 Sept 2025 10:20 AM

'मार्वल' के फैंस के लिए थोड़ी चिंता की खबर सामने आई है. हॉलीवुड एक्टर टॉम हॉलैंड को अपनी आने वाली फिल्म 'स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे' के सेट पर चोट लग गई है, जिसके कारण फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोक दिया गया है. यह फिल्म ग्लासगो, स्कॉटलैंड में शूट की जा रही है और 29 साल के एक्टर की चोट हल्की बताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार, टॉम हॉलैंड को चोट लगने के बाद शुक्रवार को शूटिंग रोकी गई. प्रोडक्शन टीम के एक करीबी सूत्र ने बताया कि एक्टर को 'एहतियात के तौर पर' कुछ दिनों के लिए सेट से दूर रहेंगे.

हालांकि, उनका मानना है कि हॉलैंड जल्द ही कैमरे के सामने वापस आ जाएंगे. इससे फिल्म के निर्धारित रिलीज़ की तारीख 24 जुलाई 2026 पर कोई असर पड़ने की संभावना नहीं है. चोट की खबर सुनकर उनके फैंस चिंता में हैं और सोशल मीडिया पर उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'टॉम हॉलैंड जल्द ही ठीक हो जाएंगे.' दूसरे ने कहा, 'टॉम हॉलैंड के लिए प्रार्थनाएं मज़बूत रहो भाई.' एक अन्य ने लिखा, 'हे भगवान, मुझे आशा है कि वह ठीक होंगे!.'

टॉम हॉलैंड का स्टंट और जोखिम

टॉम हॉलैंड अक्सर स्टंट वाले रोल करते हैं, इसलिए उन्हें शूटिंग के दौरान कई बार चोट लग चुकी है. उन्होंने पहले वीडियो गेम पर आधारित फिल्म 'अनचार्टेड' की शूटिंग के दौरान भी कठिनाइयों का सामना किया था. उस समय उन्हें 17 बार कार से टकराना पड़ा. हॉलैंड ने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें एक समय ऐसा भी लगा कि उन्हें एक छोटा ब्रेक लेना ही पड़ेगा, क्योंकि हैमस्ट्रिंग में टेंडिनाइटिस की गंभीर समस्या आ गई थी. हालांकि, सौभाग्य से यह समस्या फिल्म की शूटिंग के अंतिम चरण में हुई थी.

ग्लासगो में शूटिंग एक्साइटमेंट

टॉम हॉलैंड ने कहा कि ग्लासगो में शूटिंग के लिए वह बहुत एक्साइटेड हैं. उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के दौरान 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम (2021)' पूरी तरह साउंडस्टेज पर शूट की गई थी, इसलिए अब बाहरी लोकेशन पर शूटिंग करना उनके लिए एक नया अनुभव और बहुत खुशी की बात है. चोट के बावजूद, प्रोडक्शन टीम उम्मीद कर रही है कि टॉम हॉलैंड कुछ दिनों के ब्रेक के बाद फिर से शूटिंग शुरू करेंगे. फैंस को भी उम्मीद है कि वह जल्द पूरी तरह स्वस्थ होकर स्क्रीन पर लौटेंगे और शूटिंग फिर से नार्मल तरीके से आगे बढ़ेगी.

अगला लेख