Begin typing your search...

गलती से शेयर मत कर देना 19 मिनट 34 सेकेंड का अश्लील वायरल Video, नहीं तो हो सकती है जेल

19 मिनट 34 सेकेंड का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रहा है, लेकिन इसे शेयर करना आपकी जिंदगी बर्बाद कर सकता है. इस निजी क्लिप को लेकर अफवाहें, फेक न्यूज़ और गलत पहचान के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि अश्लील या एआई-जेनरेटेड कंटेंट शेयर करने पर IT Act की धारा 67, 67A और 66 लागू होगी जिसमें 3 साल तक की जेल और 2 लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है. जानें असल सच, कानूनी खतरे, और कैसे वायरल वीडियो को इंटरनेट से हटवाया जा सकता है.

गलती से शेयर मत कर देना 19 मिनट 34 सेकेंड का अश्लील वायरल Video, नहीं तो हो सकती है जेल
X
( Image Source:  X/SunilKu99641275 )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 2 Dec 2025 10:25 AM IST

सोशल मीडिया पर वायरल हुए 19 मिनट 34 सेकेंड के वीडियो ने तहलका मचा रखा है. दुनिया में भीड़ का उत्साह कई बार खतरनाक रूप ले लेता है. एक क्लिक, एक शेयर और पूरी दुनिया किसी की निजी जिंदगी को सार्वजनिक तमाशा बना देती है. हाल ही में वायरल हुए 19 मिनट 34 सेकेंड के निजी वीडियो ने यही किया. इंटरनेट को दो हिस्सों में बांट दिया. एक तरफ वे लोग जो वीडियो की लिंक खोजते-फॉरवर्ड करते दिखे, और दूसरी तरफ वे लोग जो इसे आधुनिक इंटरनेट संस्कृति का सबसे गंदा चेहरा बता रहे हैं. साथ ही इंस्टाग्राम पर इसे लेकर शॉर्ट क्लिप भी शेयर कर रहे हैं. लेकिन असली समस्या वीडियो की मौजूदगी नहीं, बल्कि उसके चारों ओर फैल रही अफवाहें, गलत दावे और डिजिटल संवेदनहीनता है जिसने इस मुद्दे को सिर्फ एक वायरल क्लिप नहीं, बल्कि एक गंभीर सामाजिक चेतावनी बना दिया है.

सबसे खतरनाक बात यह है कि बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के यह झूठ फैलाया गया कि वीडियो में दिख रहे कपल ने शर्म की वजह से आत्महत्या कर ली. ऐसी बातें न सिर्फ असत्य हैं, बल्कि संबंधित व्यक्तियों और उनके परिवार की मानसिक स्थिति को तोड़ डालती हैं. यह घटना दिखाती है कि आज का डिजिटल समाज कितनी तेजी से अफवाहें गढ़ता है, फैलाता है और किसी की जिंदगी बर्बाद कर देता है.

वायरल वीडियो पर मीम्स और कॉमेडी की बाढ़

इंस्टाग्राम खोलते ही हर तीसरा वीडियो इसी 19 मिनट वाले MMS से जुड़ा हुआ दिखता है. रील बनाने वाले कंटेंट क्रिएटर्स ने इसे अपनी ट्रेंडिंग की सीढ़ी बना लिया है. कोई इस पर कॉमेडी कर रहा है, कोई रिएक्शन वीडियो डाल रहा है तो कोई मज़ाक उड़ाकर अपने फॉलोअर्स बढ़ा रहा है.

दो लड़कियों का 'डिलीट करो वीडियो' ड्रामा

वायरल वीडियो के बाद अब कई दावेदार सामने आ गए हैं. दो लड़कियों ने रोते हुए वीडियो जारी कर कहा, “ये वीडियो मेरा है, इसे डिलीट कर दो.” NCM India Council for Men Affairs ने इसे शेयर करते हुए तंज कसा कि “अब एक और लड़की दावा कर रही है कि ये उसका AI वीडियो है. AI तो कोमा में चला गया होगा!” सोशल मीडिया तुरंत इनका मज़ाक उड़ाने पर उतर आया. किसी ने कहा, “चेहरा मैच नहीं हो रहा, तो रो क्यों रही है?” तो किसी ने “क्या असली वही है और किसी और का चेहरा लगा दिया गया?”

गलत लड़की पर टूट पड़ी भीड़

एक लड़की को गलत पहचान कर MMS की लड़की बता दिया गया. उसने वीडियो बनाया और कहा, “पहले मुझे देखो और फिर उस वीडियो वाली लड़की को. मैं जैसी दिखती हूँ, वो वैसी दिखती है क्या?” और हंसते हुए बोली, “वो इंग्लिश में बोलती है, मैं तो 12वीं मुश्किल से पास हूं! लोग मुझे फ्री में वायरल कर रहे हैं, चलो ठीक है फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं.”

वीडियो शेयर करने पर होगी जेल

एक पुलिस अधिकारी ने पॉडकास्ट में साफ कहा, “यह वीडियो AI जनरेटेड हो सकता है और अगर कोई इसे शेयर करता है, तो IT Act की धारा 67, 67A, 66 लागू होगी.” इसे शेयर करने पर 3 साल तक की जेल और 2 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. यह सिर्फ वीडियो देखने का मामला नहीं, बल्कि इसे शेयर करना सीधा अपराध है. किसी की प्राइवेसी ब्रीच करना अब दंडनीय अपराध है.

अगर आपका वीडियो वायरल हो जाए तो क्या करें?

रिपोर्ट के अनुसार, आप अपने वीडियो को सोशल मीडिया से हटवा सकते हैं और गूगल सर्च रिजल्ट से डिलीट करवा सकते हैं. इसके लिए आप Google Support पर जाएं, “Remove Personal Content” सेक्शन खोलें, अपना केस फाइल करें, कारण बताएं- “Privacy violation” और गूगल समीक्षा के बाद इसे हटा देगा.

ट्विटर (X) पर बवाल

वीडियो सबसे पहले X पर “इग्नोर मत करना” कैप्शन के साथ पोस्ट हुआ. इसके बाद हजारों अकाउंट लिंक शेयर करने लगे, प्राइवेट चैट में क्लिप्स भेजी जाने लगी और लोग नंबरों के बदले वीडियो देने लगे. इसे बाद सोशल मीडिया पूरी तरह से अनियंत्रित बाज़ार बन गया.

AI या असली, मेन मुद्दा क्या है?

कई दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो AI जनरेटेड है. कई लोग कह रहे हैं असली है. सच्चाई क्या है? किसी के पास पुख्ता सबूत नहीं. असल मुद्दा यह नहीं कि वीडियो असली है या फेक… असल मुद्दा यह है कि लोग किसी की प्राइवेसी को क्लिक-बेट बना चुके हैं.

Viral Videoवायरल
अगला लेख