Begin typing your search...

रामायण के लक्ष्‍मण की बहू बनी Sara Khan, दूसरी बार रचाई शादी; Krish Pathak के साथ लिए सात फेरे

टीवी स्टार सारा खान ने रामायण फेम सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक के साथ धूमधाम से शादी रचा ली है.'बिदाई' सीरियल की साधना के नाम से मशहूर सारा दूसरी बार दुल्हन बनीं और इस बार उन्होंने पारंपरिक कुमाऊँनी-उत्तराखंडी अंदाज में सात फेरे लिए.

रामायण के लक्ष्‍मण की बहू बनी Sara Khan, दूसरी बार रचाई शादी; Krish Pathak के साथ लिए सात फेरे
X
( Image Source:  Instagram : ssarakhan )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 6 Dec 2025 1:11 PM

टीवी एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan), जिन्हें आप स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'बिदाई' में साधना के किरदार से अच्छी तरह जानते हैं, अब एक नई जिंदगी की शुरुआत कर चुकी हैं. सारा ने रामनन्द स्टारर 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक (Krish Pathak) के साथ शादी रचा ली है. दोनों ने सबसे पहले 6 अक्टूबर 2025 को सादगी से कोर्ट मैरिज कर ली थी. कोर्ट मैरिज की तस्वीरें जब 8 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर आईं, तो फैंस हैरान रह गए. इसके बाद अब दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों के साथ धूमधाम से सात फेरे लिए और पारंपरिक तरीके से शादी की. शादी की खूबसूरत तस्वीरे और वीडियो इस समय इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

शादी के दिन सारा खान बिल्कुल रॉयल ब्राइड लग रही थी. उन्होंने गहरा लाल रंग का भारी लहंगा पहना था. लेकिन सबसे खास थी उनकी ज्वेलरी उत्तराखंडी और कुमाऊंनी स्टाइल में बड़ी सी पहाड़ी नथ, गले में गलोबंध (हरम), हाथों में सोने के भारी पौंची और माथे पर मांग में लाल-लाल सिंदूर. उनका पूरा लुक ऐसा था मानो किसी राजघराने की दुल्हन हो. फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. दूल्हे कृष पाठक भी किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे. उन्होंने क्रीम-गोल्डन शेरवानी पहनी और सिर पर कुमाऊंनी दूल्हों की तरह बड़ा सा मुकुट बांधा हुआ था. दोनों की जोड़ी इतनी प्यारी लग रही थी कि हर कोई बस देखता ही रह गया. उनकी सादगी भरी मुस्कान और खुशी हर फोटो में साफ झलक रही थी.

मुंबई में हुआ शानदार रिसेप्शन

शादी के बाद मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन पार्टी रखी गई. इसमें सारा और कृष के करीबी दोस्त और सेलेब्रिटी दोस्त पहुंचे. इनमें अवेज दरबार, नगमा मिराजकर, फलक नाज, कॉमेडियन राजीव ठाकुर, अदाकारा दीपशिखा नागपाल समेत कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. सभी ने नवविवाहित जोड़े को ढेर सारी बधाइयां और आशीर्वाद दिया.

पिता सुनील लहरी नहीं आए शादी में

हालांकि एक बात जिसने सबका ध्यान खींचा, वह यह कि कृष के पिता और मशहूर एक्टर सुनील लहरी शादी में न तो शादी में नजर आए और न ही रिसेप्शन में. दरअसल, सुनील लहरी और उनके बेटे कृष के बीच संबंध बहुत अच्छे नहीं हैं. कृष ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि जब वह सिर्फ 9 महीने 9 के थे, तभी उनके माता-पिता अलग हो गए थे. इसके बाद उनकी मां ने अकेले उन्हें पाला-पोसा. इसलिए कृष अपना सरनेम भी मां का (पाठक) ही इस्तेमाल करते हैं.

सारा अपने पति से 4 साल बड़ी हैं

यह सारा खान की दूसरी शादी है सारा और कृष के बीच उम्र का फासला भी 4 साल का है और इस बार सारा अपने पति से बड़ी हैं. दोनों की पहली मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी. इसके बाद उन्होंने करीब एक साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी का फैसला लिया. सारा और कृष की यह प्यारी सी लव स्टोरी और उनकी खूबसूरत शादी देखकर फैंस बेहद खुश खुश हैं और सोशल मीडिया पर दोनों के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भेज रहे हैं.

सारा खान की रिलेशनशिप जर्नी: प्यार, ब्रेकअप्स और शादियां

सारा की पहली शादी टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 4' के अंदर ही हुई थी. अली मर्चेंट (शिया मुस्लिम एक्टर) से निकाह 2010 में हुआ, जो एक इस्लामिक सेरेमनी थी. लेकिन ये शादी सिर्फ दो महीने चली. 2011 में दोनों अलग हो गए दोस्तों के मुताबिक, शो के लिए चैनल ने उन्हें 50 लाख रुपये दिए थे, जिसकी वजह से ये शादी 'पब्लिसिटी स्टंट' लगी. बाद में अली ने 'सच का सामना' शो में कहा कि सारा से रिलेशनशिप उनका सबसे बड़ा रिग्रेट था. सारा ने इसे 'नाइटमेयर' बताया फिर भी, दोनों ने इसे पास्ट मान लिया. 2021 में सारा का अफेयर एयरलाइन पायलट शांतनु राजे के साथ चला. दोनों को कई बार साथ घूमते देखा गया. सारा ने इसे कन्फर्म किया, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं चला. वजह – डिस्टेंस और प्रोफेशनल कमिटमेंट्स. सारा ने कहा, 'प्यार हुआ, लेकिन टाइमिंग फिर गलत थी.'

अगला लेख