Begin typing your search...

Dhurandhar का धमाका! 2 दिन में 58 करोड़, Ranveer Singh की सबसे बड़ी ओपनिंग

रणवीर सिंह की सबसे चर्चित फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. महज दो दिनों में फिल्म ने 58 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है. शुक्रवार को 27 करोड़ और शनिवार को 31 करोड़! यह रणवीर सिंह की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है, जिसने 'सिम्बा' (23.33 करोड़) और 'पद्मावत' को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि 'धुरंधर' ने रणवीर की पिछली फिल्म 'सर्कस' के पूरे लाइफटाइम कलेक्शन (35.80 करोड़) को सिर्फ 48 घंटे में पार कर लिया.

Dhurandhar का धमाका! 2 दिन में 58 करोड़, Ranveer Singh की सबसे बड़ी ओपनिंग
X
( Image Source:  X : @Natashasingh143 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 7 Dec 2025 12:13 PM IST

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को आखिरकार वो धमाकेदार शुरुआत मिल ही गई, जिसका उन्हें लंबे समय से इंतज़ार था. उनकी नई फिल्म 'धुरंधर' ने पहले ही दो दिनों में सबको चौंका दिया है और कमाई के सारे शुरुआती अनुमान ध्वस्त कर दिए हैं. इस स्पाई थ्रिलर को क्रिटिक्स भले ही अभी पूरी तरह से फैसला न दे पाए हों, लेकिन दर्शकों ने तो 48 घंटे के अंदर ही इसे दिल से अपना बना लिया है. सोशल मीडिया पर तारीफों का तूफान है और वर्ड-ऑफ-माउथ इतना ज़ोरदार चल रहा है कि टिकट बुक करना मुश्किल हो गया है. शुक्रवार को फिल्म ने शानदार ओपनिंग ली थी पूरे भारत में 27 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके बाद शनिवार को और भी ज़्यादा उछाल आया.

सुबह के शो में दर्शक 15% से बढ़कर 18% हो गए, दोपहर के शो 28% से सीधे 35% तक पहुंच गए और शाम-रात के शो तो हाउसफुल चल रहे हैं.नतीजा यह हुआ कि शनिवार को फिल्म ने लगभग 31 करोड़ रुपये कमा लिए. इस तरह सिर्फ दो दिनों में “धुरंधर” की कुल कमाई 58 करोड़ रुपये हो चुकी है. अगर यही रफ्तार रही तो रविवार की रात तक फिल्म आसानी से 90 करोड़ रुपये के करीब या उससे ऊपर पहुंच जाएगी. मतलब पहला वीकेंड ही 90-100 करोड़ के आसपास होने की पूरी संभावना है रणवीर सिंह की अब तक की किसी भी फिल्म ने इतना बड़ा वीकेंड नहीं किया.

रणवीर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग

सबसे बड़ी बात यह है कि 'धुरंधर' ने रणवीर की पिछली फिल्मों को बहुत जल्दी पीछे छोड़ दिया है. उनकी फिल्म 'सिम्बा' ने पहले दिन 23.33 करोड़ और 'पद्मावत' ने 19 करोड़ (रणवीर की हिस्सेदारी वाली गिनती में) कमाए थे, लेकिन 'धुरंधर' ने 27 करोड़ के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया और तो और, रणवीर की पिछली फिल्म 'सर्कस' ने अपनी पूरी उम्र में सिर्फ 35.80 करोड़ ही कमा पाई थी 'धुरंधर' ने यह आंकड़ा सिर्फ दो दिन में पार कर लिया.

साधारण मसाला फिल्म नहीं

फिल्म की तारीफ में न्यूज़18 शोशा ने इसे पूरे 4 स्टार दिए हैं. उनकी समीक्षा में लिखा है, 'इस फिल्म में गालियां हैं, खून-खराबा है, भरपूर हिंसा है, लेकिन ये सब सस्ते रोमांच के लिए नहीं डाले गए हैं. ये सब कहानी को और गहराई देते हैं, किरदारों को और सच्चा बनाते हैं. यह कोई साधारण मसाला फिल्म नहीं है. यह एक लंबी, जटिल और घुमावदार जासूसी कहानी है जो असल ज़िंदगी की एक सच्ची घटना पर आधारित है, पर उसे और भी रोचक बनाने के लिए थोड़ा नाटकीय बनाया गया है.'

दमदार पैसा वसूल है फिल्म

कहानी पाकिस्तान के ल्यारी इलाके की बैकग्राउंड पर है. रणवीर सिंह एक भारतीय जासूस बने हैं जो खतरनाक गिरोहों में घुसपैठ करता है. फिल्म 2000 के दशक की शुरुआत में सेट है और इसे आदित्य धर ने निर्देशित किया है साथ में हैं अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और सारा अर्जुन जैसे दमदार कलाकार. कुल मिलाकर 'धुरंधर' ने साबित कर दिया है कि अगर सही कहानी, दमदार निर्देशन और शानदार एक्टिंग हो तो दर्शक खुद-ब-खुद थिएटर खींचे चले आते हैं. रणवीर सिंह के करियर के लिए यह शुरुआत वाकई बहुत ज़रूरी और शानदार साबित हो रही है.

Ranveer Singhbollywood
अगला लेख