Begin typing your search...

ICC महिला वर्ल्ड कप फाइनल में स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा; लेकिन इस बात का रहेगा अफसोस

भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में इतिहास रच दिया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 45 रनों की इनिंग के साथ वह एक वर्ल्ड कप एडिशन में भारत की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ बन गईं, उन्होंने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा. मंधाना अब 434 रन के साथ टूर्नामेंट की शीर्ष बल्लेबाज़ों में शामिल हैं. शफाली वर्मा के साथ उनकी 104 रन की साझेदारी ने भारत को फाइनल में मजबूत शुरुआत दी.

ICC महिला वर्ल्ड कप फाइनल में स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा; लेकिन इस बात का रहेगा अफसोस
X
( Image Source:  ANI )

Smriti Mandhana created history in ICC Women's World Cup 2025 final: भारतीय सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने एक बार फिर अपनी क्लास और निरंतरता का सबूत देते हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्होंने भारत की ओर से किसी एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनकर नया इतिहास रच दिया.

डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस हाई-प्रेशर फाइनल में मंधाना ने 58 गेंदों में 45 रन की शानदार पारी खेल. इसी के साथ उन्होंने पूर्व कप्तान मिताली राज के 2017 वर्ल्ड कप में बनाए गए 409 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. मंधाना का इस टूर्नामेंट में बल्ला लगातार रन बरसाता रहा है और उनकी यह इनिंग्स भारत को मजबूत शुरुआत दिलाने में अहम साबित हुई.



मंधाना ने 9 पारियों में बनाए 434 रन

इस वर्ल्ड कप में मंधाना अब तक 9 पारियों में 434 रन बना चुकी हैं, जिसमें एक शतक (109) शामिल है. उनका औसत 54.25 और स्ट्राइक रेट 99.08 रहा, जो बताता है कि उन्होंने न सिर्फ समय पर रन बनाए बल्कि एग्रेसिव अंदाज में खेलते हुए विपक्ष पर दबाव भी बनाया.


महिला वनडे वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरा करने से चूकीं मंधाना

मंधाना एक और खास उपलब्धि के बेहद करीब थीं, लेकिन थोड़े से अंतर से चूक गईं. अगर वह कुछ और रन बना लेतीं तो वह महिला वनडे वर्ल्ड कप में 1,000 रन पूरे करने वाली तीसरी भारतीय बल्लेबाज बन जातीं. फिलहाल यह उपलब्धि सिर्फ हरमनप्रीत कौर और मिताली राज के नाम है.


पहले विकेट के लिए 106 गेंदों में 104 रन की धमाकेदार साझेदारी

भारत की पारी की शुरुआत बेहद मजबूत रही. स्मृति मंधाना और शफाली वर्मा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 106 गेंदों में 104 रन की धमाकेदार साझेदारी की. शफाली ने तेज अर्धशतक जड़ा, जबकि मंधाना ने स्टाइलिश और नियंत्रित बैटिंग से रन बोर्ड पर जोड़ती रहीं.


18वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा मंधाना का विकेट

मंधाना का विकेट 18वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा, जब वह क्लोई ट्रायन की गेंद पर कट शॉट खेलते हुए विकेटकीपर सिनालो जाफ्ता को कैच दे बैठीं. उनके आउट होने के बाद सेमीफाइनल की हीरो जेमिमा रोड्रिग्स बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर आईं.

भारत ने 18वें ओवर में ही पार कर लिया 100 रन का आंकड़ा

भारत ने 18वें ओवर में ही 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया था और टीम मजबूत स्कोर की ओर बढ़ती दिखाई दी. फैंस को उम्मीद है कि स्मृति की ये शानदार फॉर्म भारत को वर्ल्ड कप खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभाएगी.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख