Begin typing your search...

INDW Vs AUSW: महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत, जेमिमा-हरमनप्रीत ने लिखा सुनहरा अध्याय; ऑस्ट्रेलिया की खत्म हुई बादशाहत

भारत ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचा और फाइनल में जगह बना ली. जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार शतक के साथ रिकॉर्डतोड़ रनचेज में अहम भूमिका निभाई, जबकि हरमनप्रीत, ऋचा और अमनजोत ने बेहतरीन योगदान दिया. यह पहली बार है जब किसी वर्ल्ड कप नॉकआउट में 300+ रन का सफल चेज़ हुआ. इसके साथ ही, ऑस्ट्रेलिया का 15 मैचों का जीत का सिलसिला टूट गया.

INDW Vs AUSW: महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत, जेमिमा-हरमनप्रीत ने लिखा सुनहरा अध्याय; ऑस्ट्रेलिया की खत्म हुई बादशाहत
X
( Image Source:  BCCI )

INDW Vs AUSW Women’s ODI World Cup 2025 Semi Final Match: महिला क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2025 महिला ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली. यह जीत सिर्फ एक मैच की जीत नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट की परिभाषा बदलने वाला पल बन गया. ऑस्ट्रेलिया की 15 मैचों की अजेय वर्ल्ड कप स्ट्रीक यहीं थम गई. यह हार भी उतनी ही यादगार रही, क्योंकि यह मुकाबला भारत ने सर्वकालिक महान रन चेज़ में बदल दिया.

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले खेलते हुए विशाल लक्ष्य दिया और एक समय 350+ की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन भारत ने बीच में शानदार वापसी की और उन्हें 338 रन पर ढेर कर दिया. इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया. यह टूर्नामेंट की सबसे हाई-स्कोरिंग भिड़ंतों में से एक रहा. महिलाओं के ODI इतिहास का सबसे बड़ा टोटल एग्रीगेट (781 रन) भी इसी मैच में दर्ज हुआ.

भारत का रिकॉर्डतोड़ चेज़

भारत ने 339 रनों का पीछा करते हुए 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 341 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया. यह महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी टीम का सबसे बड़ा रनचेज़ है. इसके साथ ही, यह किसी भी पुरुष/महिला वर्ल्ड कप नॉकआउट में पहला 300+ रन चेज़ है. इससे पहले वर्ल्ड कप नॉकआउट में पुरुषों-महिलाओं दोनों में सबसे बड़ा सफल चेज़ 298 (न्यूज़ीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका, 2015) था.

जेमिमा रोड्रिग्स - बड़े मंच की बड़ी खिलाड़ी

भारत की जीत की सबसे बड़ी नायिका रहीं जेमिमा रोड्रिग्स, जिन्होंने करियर की सबसे यादगार पारी खेलते हुए शतक जड़ा. मैच के बाद उन्होंने भावुक होकर कहा, "Jesus carried me today... पिछले चार महीने मुश्किल थे, लेकिन आज सपना पूरा हुआ." उनकी पारी ने भारत को संकट से उबारा और फिर मैच को जीत में बदल दिया.

हरमनप्रीत-जेमिमा की साझेदारी

ओपनरों के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने 167 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत की नींव रखी. हरमनप्रीत का शांत और अनुभवी खेल, और जेमिमा की आक्रामक बैटिंग ने मैच का मोमेंटम भारत की तरफ मोड़ दिया. जैसे ही अमनजोत ने 49वें ओवर की तीसरी गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजा, पूरा मैदान भावनाओं से भर उठा. जेमिमा क्रीज से सीधे दौड़कर अमनजोत से गले मिलीं और ड्रेसिंग रूम भी खुशी के आंसुओं से भर गया.

ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत खत्म

ऑस्ट्रेलिया, जिसने पिछले चार साल से किसी वर्ल्ड कप मैच में हार नहीं देखी थी, और दो बार 15-match winning streak बनाई थी, उसे एक बार फिर भारत ने बड़े मंच पर झटका दिया. इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप में आखिरी बार 2017 के सेमीफाइनल में हराया था.

भारत तीसरी बार फाइनल में

भारत अब तीसरी बार महिला वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा है. वह 2005 और 2017 में रनर-अप रही. देशभर में फैंस और क्रिकेट दिग्गजों ने इस जीत को ‘ऐतिहासिक’ और ‘युग-परिवर्तनकारी’ बताया. जेमिमा के अलावा, शेफाली वर्मा ने 10, स्मृति मंधाना ने 24, हरमनप्रीत कौर ने 89, दीप्ति शर्मा ने 24 और ऋचा घोष ने 26 रन बनाए. अमनजोत कौर 15 रन बनाकर नाबाद रहीं.

भारत ने कभी 200 से ज्यादा का रन नहीं किया था चेज

भारत की इस ऐतिहासिक जीत ने कई रिकॉर्डों को तोड़ दिया है. महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने इससे पहले कभी 200 से अधिक रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल नहीं किया था. इस प्रतियोगिता के इतिहास में knock-out मुकाबले में 200+ रन का सफल पीछा सिर्फ एक बार हुआ था, जब इंग्लैंड ने 2017 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 219 रन का लक्ष्य चेज़ किया था, लेकिन मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 341/5 बनाते हुए इतिहास बदल दिया.

यह महिला क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा सफल ODI रनचेज़ है. पहला रिकॉर्ड भी भारत के नाम है, जिसने पिछले महीने दिल्ली में इसी टीम के खिलाफ 369 रन बनाए थे. इससे पहले भारत का वर्ल्डकप में सबसे बड़ा सफल रनचेज़ 265 रन था, जो 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैकाय में आया था.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख