जेमिमा रोड्रिग्स की पहली सेंचुरी से भारत ने रचा इतिहास, 48 साल में पहली बार किया बड़ा कारनामा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में जो 48 साल में नहीं हुआ, उसे भारतीय टीम ने आज कर के दिखा दिया है. इस मैच में जेमिमा रोड्रिग्स ने अपना पहला वनडे शतक लगाया. वहीं, स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल और हरलीन देओल ने भी अर्धशतक लगाया. उनकी बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 370 रन बनाए.

India W vs Ireland Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विस्फोटक बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में अपना पहला शतक बनाया. उनकी पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 370 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. उनके अलावा, कप्तान स्मृति मंधाना ने 54 गेंदों पर 73 रन , पटिका रावल ने 61 गेंदों पर 67 रन और हरलीन देओल ने 84 गेंदों पर 89 रन बनाए.
जेमिमा रोड्रिग्स के शतक और मंधाना, रावल और हरलीन के अर्धशतकों की मदद से भारत ने इतिहास रच दिया. उसने अपने 48 साल के इतिहास में पहली बार 370 रन का आंकड़ा छुआ है. टीम ने पहला वनडे 1 जनवरी 1978 को खेला था.
मंधाना और प्रतिका ने दी अच्छी शुरुआत
भारत को स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए रोड्रिग्स और हरलीन के बीच 183 रन की साझेदारी हुई. रोड्रिग्स ने 40 मैचों में सिर्फ 6 अर्धशतक लगाए हैं. शतक बनाने के बाद रोड्रिग्स का जश्न देखने लायक था.
'शतक बनाने के लिए मुझे लंबा इंतजार करना पड़ा'
रोड्रिग्स ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा कि यह शतक बनाने के लिए मुझे लंबा इंतजार करना पड़ा. मुझे खुशी है कि टीम ने मुझे नंबर 4 पर खेलने का मौका दिया और मैं अच्छा प्रदर्शन कर पाई. उन्होंने कहा कि आज मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात 50वें ओवर तक टिके रहना था. रन बनाना कोई समस्या नहीं है, मैं इसमें अच्छी हूं, लेकिन अंत तक टिके रहना महत्वपूर्ण था और मुझे खुशी है कि मैं ऐसा कर सकी.
'हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते'
रोड्रिग्स ने कहा कि हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते, हमने यहां घरेलू क्रिकेट को देखा है. 390 रन का लक्ष्य हासिल किया गया है. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी पर कहा कि हरलीन के साथ हमने शुरू में परिस्थितियों का आकलन करने के लिए समय लिया. मुझे पता है कि मैं गति बढ़ा सकती हूं, लेकिन जब मैंने समय लिया, तो हरलीन ने मुझसे कहा कि मैं विश्वास बनाए रखूं.