Begin typing your search...

इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज से पंत-जायसवाल बाहर, क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाएंगे?

इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से होने जा रही टी-20 सीरीज के लिए टीम का एलान 11 जनवरी को किया गया. इस टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव, जबकि उपकप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है. टीम में ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल को शामिल नहीं किया गया है, जिससे कई लोग हैरान हैं. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या दोनों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं...

इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज से पंत-जायसवाल बाहर, क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाएंगे?
X
( Image Source:  ANI )

Rishabh Pant Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए 11 जनवरी को टीम का एलान कर दिया गया. सूर्यकुमार यादव कप्तान और अक्षर पटेल उपकप्तान होंगे. हालांकि, 15 सदस्यीय स्काड में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के न होने से लोग हैरान हैं. पंत ने हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट की दूसरी पारी में 29 गेंदों पर अधर्शतक लगाया था. उनकी पारी की महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी तारीफ की थी.

यशस्वी जायसवाल ने भी इस फॉर्मेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है. उसके बावजूद उन्हें नहीं चुना गया. जायसवाल ने 5 मैचों में एक शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 391 रन बनाए थे. उन्होंने अपना आखिरी टी-20 पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था.

'इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं जायसवाल'

पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि जायसवाल को भले ही टी-20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया हो, लेकिन वे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. हालांकि, उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलेगा. इसकी वजह यह है कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे.

'चैंपियंस ट्रॉफी में जायसवाल को चुना जा सकता है'

आकाश चोपड़ा ने कहा कि यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चुना जा सकता है. हालांकि, जब तक टूर्नामेंट शुरू होगा, वे 45 दिनों तक टीम से बाहर होंगे. उन्होंने माना कि जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे के दौरान टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें जितना संभव हो सके, उतना खेलने दिया जाना चाहिए.

'जुरेल को अभी टी-20 में नाम कमाना बाकी है'

पूर्व क्रिकेटर ने पंत को टी-20 सीरीज से बाहर करने के फैसले पर हैरानी जताई और कहा कि पिछली टी-20 सीरीज, जो दक्षिण अफ्रीका में हुई थी, जितेश शर्मा टीम में थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया. अब ध्रुव जुरेल को चुना गया है. जुरेल को अभी टी-20 में नाम कमाना बाकी है. उन्हें पूरी तरह से उनकी क्षमता के आधार पर चुना गया है, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिलेगा.

चोपड़ा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि पंत टी-20 योजनाओं से बाहर हैं या उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट लिए अयोग्य माना जाता है. पंत एक प्रॉपर्टी हैं, उनके जैसे खिलाड़ी पर हमें निवेश करना चाहिए. चयनकर्ताओं को खिलाड़ियों को स्पष्टीकरण देना चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो यह नए सेटअप की नींव को कमजोर कर देगा. बता दें कि भारत पांच मैचों की टी-20 सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा, जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से होगी.

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख