Begin typing your search...

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा टीम इंडिया का एलान? जान लें लेटेस्ट अपडेट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में खेली जाएगी. भारत का मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा. सभी टीमों को 12 जनवरी तक अपनी प्रोविजनल टीम आईसीसी को सौंपनी है, लेकिन अभी तक भारत ने अपनी टीम का एलान नहीं किया है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा टीम इंडिया का एलान? जान लें लेटेस्ट अपडेट
X
( Image Source:  ANI )

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी की निगाहें टीम इंडिया के स्काड पर है, लेकिन फैन्स का इंतजार बढ़ता जा रहा है. आज बीसीसीआई की मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर बैठक होनी है. इसमें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम का एलान हो सकता है. यह सीरीज 22 जनवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू होने वाली है.

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया है कि चयनकर्ता अभी केवल टी20 टीम का चयन करेंगे, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का एलान बाद में किया जाएगा. हालांकि, डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

6 फरवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज

वनडे सीरीज 6, 9 और 12 फरवरी को खेली जाएगी. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से दुबई और पाकिस्तान में होगा. भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा. टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा.

12 जनवरी तक टीमों को सौंपनी है प्रोविजनल टीम

रिपोर्ट में कहा गया है कि ICC के नियमानुसार सभी टीमों को 12 जनवरी तक अपनी प्रोविजनल टीम सौंपनी है, लेकिन BCCI इस संबंध में विस्तार की मांग कर सकता है. अमूमन सभी टीमों को एक महीने पहले अपनी प्रोविजनल टीम सौंपनी होती है, लेकिन इस बार ICC ने उस अवधि को बढ़ाकर पांच सप्ताह कर दिया है.

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मिल सकता है ब्रेक

चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से ब्रेक दिया जा सकता है. वहीं, इस बात पर संशय है कि मोहम्मद शमी को टी-20 टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं. वे पिछले एक महीने से घरेलू क्रिकेट में सभी प्रारूपों में लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में तीन मैचों में पांच विकेट लिए हैं.

अर्शदीप सिंह-वरुण चक्रवर्ती करेंगे गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई

माना जा रहा है कि अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. वहीं, टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में शामिल किया जा सकता है.

यशस्वी जायसवाल और वाशिंगटन सुंदर टीम में होंगे शामिल

रेड्डी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए चौथे टेस्ट में शतक भी लगाया था. उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 37.25 की औसत से 298 रन बनाए थे. उनके अलावा, स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और शानदार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी टीम में शामिल किए जाने की संभावना है. उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 43.44 की औसत से 391 रन बनाए थे. उन्होंने भारतीय टीम की ओर से सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे.

क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख