Begin typing your search...

रिंकू सिंह के गगनचुंबी छक्के से टूट गया स्टेडियम का कांच, अब ग्राउंड स्टाफ ने कर दी बड़ी मांग

रिंकू सिंह को भारतीय टीम का बेहतरीन फिनिशर माना जाता है. इस बात को उन्होंने आईपीएल में भी साबित करके दिखाया है. रिंकू गगनचुंबी छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. उनके लगाए एक छक्के से स्टेडियम का कांच ही टूट गया. अब स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ ने रिंकू से बड़ी मांग कर दी है. आइए जानते हैं कि वे रिंकू से क्या चाहते हैं...

रिंकू सिंह के गगनचुंबी छक्के से टूट गया स्टेडियम का कांच, अब ग्राउंड स्टाफ ने कर दी बड़ी मांग
X
( Image Source:  ANI )

Rinku Singh: टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह अपनी बेहतरीन फिनिंशिंग के लिए जाने जाते हैं. चाहे वह आईपीएल हो या फिर इंटरनेशनल मैच, रिंकू ने लास्ट ओवर्स में तूफानी बल्लेबाजी की. उनके मैदान पर कदम रखते ही दर्शकों को उनसे चौकों और छक्कों की बारिश करने की उम्मीद होती है. कई बार उन्होंने इसे करके दिखाया है.

ऐसा ही एक उदाहरण दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान देखने को मिला. गकेबरहा के सेंट जॉन्स पार्क में खेले गए पहले मैच में रिंकू ने 39 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए. हालांकि, उनकी यह पारी भारतीय टीम के काम नहीं आई. बारिश के चलते साउथ अफ्री को 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया.

मीडिया बॉक्स का कांच टूटा

रिंकू ने अपनी पारी के दौरान एक ऐसा छक्का लगाया, जिसके बाद गेंद सीधे मीडिया बॉक्स के कांच पर जा लगी. इससे वहां बैठे लोग चौंक गए. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि वह शीशा अभी भी टूटा हुआ है. उसकी मरम्मत नहीं की गई है. इसके पीछे की वजह भी काफी दिलचस्प है.

स्टेडियम को बजट की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, वहां के कर्मचारी यह भी चाहते हैं कि रिंकू वापस आएं और कांच के क्षतिग्रस्त टुकड़े पर हस्ताक्षर करें, ताकि इसे उस यादगार पारी की याद में स्टेडियम के कार्यालय में रखा जा सके.

रिंकू ने ग्राउंड स्टाफ से मांगी माफी

MI केप टाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच SA20 सीजन तीन के पहले मैच के दौरान एक ग्राउंड अधिकारी ने ANI को बताया कि हमें लगता है कि कांच से किसी को कोई नुकसान नहीं है. हमें कुछ बजट संबंधी समस्याएं महसूस हो रही हैं, क्योंकि अगस्त में आए तूफान में स्टेडियम के एक स्टैंड की छत उड़ गई थी. हमने उस पर बहुत पैसा खर्च किया था. साथ ही, हम चाहते हैं कि रिंकू वापस यहां आएं और कांच के टुकड़े पर अपना सिग्नेचर करें, ताकि हम इसे अपने कार्यालय में एक फ्रेम में लगा सकें. हालांकि, मैच के बाद रिंकू ने कांच तोड़ने के लिए ग्राउंड स्टाफ से माफ़ी मांगी थी, लेकिन रिंकू के लिए ग्राउंडस्टाफ की प्रशंसा इस बात का सबूत है कि अच्छा क्रिकेट जीतता है, चाहे कुछ भी हो.

रिंकू ने 30 टी-20 इंटरनेशनल में बनाए 507 रन

रिंकू सिंह ने 2023 से भारत के लिए 30 T20I खेले हैं, जिसमें उन्होंने 165.14 की स्ट्राइक रेट और नाबाद 69 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 46.09 की औसत से 507 रन बनाए हैं. उन्होंने दो वनडे भी खेले हैं, जिसमें 38 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 55 रन बनाए हैं. टेस्ट में अभी उन्हें मौका नहीं मिला है.

क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख