Begin typing your search...

'कुछ सवाल लेकर आए थे', ऑस्‍ट्रेलिया में नहीं चला बल्‍ला, प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट-अनुष्का

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपने परिवार के साथ वृंदावन में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने पहुंचे. वहीं इस दौरान उन्होंने प्रेमानंद महाराज के आश्रम में पहुंचकर उनसे मुलाकात की है. वहीं उनके बीच की इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस बातचीत के दौरान प्रेमानंद महाराज भी भावुक हुए.

कुछ सवाल लेकर आए थे, ऑस्‍ट्रेलिया में नहीं चला बल्‍ला, प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट-अनुष्का
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 10 Jan 2025 6:33 PM IST

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ हाल ही में वृंदावन में प्रसिद्ध पुजारी प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचे थे. महाराज और उनके बीच हुई बातों का एक वीडियो भी सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मुलाकात के दौरान कोहली ने अपनी प्रोफेशनल करियर पर बातचीत की. दरअसल पिछले कुछ समय से कोहली की फॉर्म काफी खराब रही है.

ऑस्ट्रेलिया और भारत के साथ पांच सीरीज टेस्ट मैंच में भारत 1-3 से हार गई. इसी मैच में कोहली ने 190 रन का स्कोर हासिल किया था. खिलाड़ी की इस खराब फॉर्म पर कई पूर्व क्रिकेटर और उनके फैंस ने कोहली समेत कैप्टेन रोहित शर्मा की आलोचना की. लोगों ने उनके संन्यास लेने तक की मांग कर दी है. वहीं इस टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपकमिंग व्हाइट बॉल सीरीज की तैयारी में जुट चुकी है.

परिवार के साथ पहुंचे वृंदावन

वहीं इस अपकमिंग सीरीज की तैयारी से पहले विराट कोहली ने आराम करने लिए समय निकाला और अपने परिवार के साथ वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के आश्रम उनसे मिलने पहुंच गए. इस बात को सभी जानते हैं कि विराट और अनुष्का दोनों ही भगवान कृष्ण के भक्त हैं. उन्हें कई बार कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए देखा गया है. हालांकि प्रेमानंद महाराज से हुई मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. दोनों ने उनका आशिर्वाद लिया. इस दौरान उनके दोनों बच्चे वामिका और अकाय के साथ पहुंचे.

मन में सवाल लेकर आए थे

इस मुलाकात के दौरान अनुष्का कहती हुईं नजर आईं कि हम पिछली बार जब आपके दर्शन के लिए आए थे तो मन में कई सवाल थे. मुझे लगा कि पूछूंगी लेकिन जो भी बैठा था, वहां पर उन सब ने कुछ न कुछ वैसा सवाल कर लिया था. उन्होंने कहा कि जब यहां पर आने की बात कर रहे थे मैं आपसे मन ही मन बात कर रही थी, और अगले ही दिन मैं जैसे ही एकांति वार्तालाप खोलती थी कोई न कोई वो सवाल पूछ रहा होता था. अनुष्का ने कहा कि आप मुझे प्रेम भक्ति दे दो.

वहीं कपल की इस भक्ति को देखकर प्रेमानंद महाराज भावुक हो गए उन्होंने कहा कि ये लोग बहुत बहादुर हैं. दुनिया में इतनी प्रसिद्धि पाने के बाद खुद को भगवान के प्रति समर्पित करना काफी कठिन बात है. हमें लगता है कि आपकी (अनुष्का की) भगवान के प्रति भक्ति का प्रभाव उस (कोहली) पर भी पड़ेगा."

अगला लेख