Begin typing your search...

स्‍टेडियम तक नहीं हैं तैयार! पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की कैसी चल रही तैयारी? कराची पहुंचा ICC का डेलिगेशन

पाकिस्तान में 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉपी 2025 का आयोजन होने जा रहा है. 8 टीमों के टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे. पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को देखने आईसीसी का एक डेलिगेशन कराची पहुंचा. बता दें कि कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में तैयारियां तय समय से काफी पीछे चल रही हैं. इन स्टेडियमों को 12 फरवरी तक आईसीसी को सौंपना होगा.

स्‍टेडियम तक नहीं हैं तैयार! पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की कैसी चल रही तैयारी? कराची पहुंचा ICC का डेलिगेशन
X
( Image Source:  X )

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने जा रही है. ये मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में बने स्टेडियम में खेले जाएंगे. इन स्टेडियमों में कैसी तैयारियां चल रही हैं, यह जानने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का एक छह सदस्यीय डेलिगेशन कराची पहुंचा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक उस्मान वाहला ने स्टेडियम में हो रहे कार्यों के बारे में आईसीसी अधिकारियों को जानकारी दी.

पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के मुताबिक, छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में आईसीसी के प्रमुख अधिकारी, प्रसारण कर्ता और लॉजिस्टिक्स कर्मी शामिल हैं. प्रतिनिधिमंडल ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में तैयारियां तय समय से काफी पीछे चल रही हैं. इन स्टेडियमों को 12 फरवरी तक हर हाल में आईसीसी को सौंपना होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमों के बीच होंगे 15 मैच

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. कुल 15 मैच होंगे. एक टीम ग्रुप चरण में तीन-तीन मुकाबले खेलेगी. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच होगा. कराची में पहला मुकाबला खेला जाएगा, जो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा.टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल है.

ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड है, जबकि ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया शामिल है. भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा.

क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख