चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे केएल राहुल या कट जाएगा पत्ता? BCCI ने सुना दिया अपना फरमान
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद भारत का फोकस अब चैंपियंस ट्रॉफी पर है. उसके पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज होनी है. वनडे सीरीज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभ्यास के तौर पर देखा जा रहा है. आज बीसीसीआई की मुंबई में बैठक होने जा रही है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार की समीक्षा होगी. उसके पहले, केएल राहुल को बीसीसीआई ने खास फरमान सुनाया है.

KL Rahul In Champions Trophy 2025: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली कड़वी हार को भुलाते हुए अब टीम इंडिया की नजर चैंपियंस ट्रॉफी पर है. सभी की निगाहें भारत टीम के स्काड पर टिकी हुई है. इस बीच खबर मिली है कि बीसीसीआई ने केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में खेलने के लिए कहा है. इससे पहले, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी तक आराम देने का फैसला किया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि चयनकर्ताओं ने मिडिल ऑर्डर और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम देने का फैसला किया था. हालांकि, उन्होंने इस पर पुनर्विचार करते हुए उन्हें वनडे सीरीज में खेलने के लिए कहा है, ताकि फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्हें कुछ अभ्यास मैच मिल सके.
वनडे में नंबर 1 विकेटकीपर बल्लेबाज हैं राहुल
भारत के लिए वनडे में राहुल नंबर 1 विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए लगातार रन बनाए हैं. हालांकि, उन्हें पिछली बार हुई टी-20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था.
बीसीसीआई की आज होगी समीक्षा बैठक
बता दें कि बीसीसीआई आज वानखेड़े स्टेडियम स्थित अपने हेडक्वार्टर पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की समीक्षा करेगा. इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के मौजूद रहने की संभावना है. अगरकर पूरी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया में मौजूद थे. पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हराकर 10 साल बाद ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.
रोहित शर्मा होंगे कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और उसके बाद होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तान रोहित शर्मा ही होंगे. व्हाइट बॉल क्रिकेट में रोहित काफी खतरनाक लगते हैं. वे वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. वे उन छह खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने 10 हजार वनडे रन बनाए हैं.
19 फरवरी से शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. इसके मैच पाकिस्तान और यूएई में खेले जाएंगे. भारत अपना पहला मुकाबला २० फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. वहीं, पाकिस्तान से उसकी भिड़ंत 23 फरवरी को होगी.