शमी की वापसी, अक्षर पटेल बने वाइस कैप्टन... इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान
इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है. मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है. सूर्यकुमार यादव को कप्तान, जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के रूप में दो विकेटकीपर शामिल किए गए हैं. आइए आपको बताते हैं कि 15 सदस्यीय टीम में किन-किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

Team India Squad For T20I Series Against England: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है. मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है. सूर्यकुमार यादव को कप्तान, जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में केएल राहुल और रिषभ पंत को जगह नहीं मिली है. संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम का एलान किया है.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर).
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मिला ब्रेक
चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं चुना गया है. बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में दूसरी पारी के दौरान चोट लग गई थी.
शमी ने घरेलू टूर्नामेंट में किया शानदार प्रदर्शन
मोहम्मद शमी का टी-20 टीम में शामिल किया जाना तय था. वे पिछले एक महीने से घरेलू क्रिकेट में सभी प्रारूपों में लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं. शमी ने विजय हजारे ट्रॉफी में तीन मैचों में पांच विकेट लिए हैं. उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में बल्ले का भी जलवा दिखाया है. शमी वनडे वर्ल्डकप 2023 के बाद चोटिल होने की वजह से लगातार टीम से बाहर चल रहे थे.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का कब एलान होगा?
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का एलान अभी नहीं किया गया है. कहा जा रहा है कि अगले महीने फरवरी में टीम का एलान किया जाएगा. हालांकि, डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. पाकिस्तान और दुबई में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा.