Begin typing your search...

346 नॉट आउट... 147 गेंदों में मुंबई की बेटी ने रचा इतिहास, 14 साल की उम्र में तोड़ डाला बड़ा रिकॉर्ड

मुंबई की इरा जाधव ने घरेलू महिला क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने 147 गेंदों में नाबाद 346 रन बनाए हैं. उनकी इस पारी से कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. वे घरेलू टूर्नामेंट में तिहरा शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने मेघालय के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली है. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 16 छक्के लगाए.

346 नॉट आउट... 147 गेंदों में मुंबई की बेटी ने रचा इतिहास, 14 साल की उम्र में तोड़ डाला बड़ा रिकॉर्ड
X

Ira Jadhav: अगर जिंदगी में कुछ कर गुजरने का जुनून तो राहें कैसी भी हों, मंजिल मिल ही जाती है... ऐसा ही कुछ कर के दिखाया है मुंबई की इरा जाधव ने... उन्होंने महिला अंडर-19 ट्रॉफी में रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया है. इरा ने रविवार को महज 157 गेंदों में नाबाद 346 रन की पारी खेलकर सबको चौंका दिया है. इसके साथ ही वह अब घरेलू टूर्नामेंट में तिहरा शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं.

इरा जाधव ने बेंगलुरु के अलूर क्रिकेट स्टेडियम में मेघालय के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं. उनकी पारी की बदौलत मुंबई ने मेघालय के खिलाफ तीन विकेट के नुकसान पर 563 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके साथ ही मुंबई इस टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है.

14 साल की इरा ने लगाए 42 चौके और 16 छक्के

14 साल की इरा ने अपनी नाबाद 346 रनों की पारी के दौरान 42 चौके और 16 छक्के लगाए. उन्होंने 220.38 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए. इसके साथ ही, उन्होंने दो बड़ी साझेदारियां भी कीं.

दूससे विकेट के लिए जोड़े 274 रन

इरा ने कप्तान हर्ले गाला के साथ दूसरे विकेट के लिए 274 रन जोड़े. गाला ने 79 गेंदों पर 116 रन की तूफानी पारी खेली. इसके अलावा, इरा ने दीक्षा पवार के साथ मिलकर 186 रनों की साझेदारी की. इससे मेघालय के गेंदबाजों की कमर टूट गई.

मेघालय की तरफ से जय श्री ने 100 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि अवेसा ने 125 रन देकर एक विकेट हासिल किया. इरा की पारी अब महिला अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी पारी है. उनकी पारी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

जेमिमा रोड्रिग्स को रोल मॉडल मानती हैं इरा

इरा जाधव जेमिमा रोड्रिग्स को अपना आदर्श मानती हैं. सलामी बल्लेबाज इरा ने एक इंटरव्यू में कहा कि जेमिमा रोड्रिग्स को मैं अपना रोल मॉडल मानती हूं. मुझे मैदान पर उनकी एनर्जी पसंद है. उन्होंने कहा कि मैं विश्वकप में भारत की टीम से खेलना चाहती हूं.

महज 19 रन पर ऑल आउट हुई मेघालय की टीम

मुंबई की तरफ से रखे गए 564 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेघालय की पूरी टीम 25.4 ओवर में 19 रन पर सिमट गई. मेघालय के छह बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. बाकी खिलाड़ियों ने क्रमश: 2, 3, 2, 1 और 1 रन बनाए. इस तरह मेघालय का कोई भी खिलाड़ी 5 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख