Begin typing your search...

इतिहास का सबसे सस्ता ICC टूर्नामेंट! अब सिर्फ 100 रुपये में देखिए World Cup के मैच, 30 सितंबर को होगी ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी

ICC Women’s Cricket World Cup 2025 को अब तक का सबसे किफायती ग्लोबल स्पोर्ट्स इवेंट बताया जा रहा है, जहां टिकट सिर्फ ₹100 से शुरू होंगे. 30 सितंबर को गुवाहाटी में श्रेया घोषाल ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी और टूर्नामेंट एंथम 'Bring it Home' पेश करेंगी. भारत और श्रीलंका के बीच उद्घाटन मैच से शुरू होने वाला यह वर्ल्ड कप आठ टीमों के बीच खेला जाएगा. रिकॉर्ड 13.88 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी के साथ यह टूर्नामेंट महिला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा आयोजन होगा.

इतिहास का सबसे सस्ता ICC टूर्नामेंट! अब सिर्फ 100 रुपये में देखिए World Cup के मैच,  30 सितंबर को होगी ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी
X
( Image Source:  ANI )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 5 Sept 2025 10:53 PM IST

ICC Women’s Cricket World Cup 2025 Tickets Price: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 अब तक का सबसे किफायती ग्लोबल स्पोर्ट्स इवेंट बनने जा रहा है. टिकटों की कीमत सिर्फ ₹100 (USD 1.14) से शुरू होगी, जो किसी भी ICC टूर्नामेंट की अब तक की सबसे कम शुरुआती दर है. गुरुवार (4 सितंबर) से टिकटों की एक्सक्लूसिव प्री-सेल विंडो खोली गई है, जो 8 सितंबर तक Google Pay के माध्यम से Tickets.cricketworldcup.com पर उपलब्ध रहेगी. इसके बाद 9 सितंबर रात 8 बजे से जनरल सेल शुरू होगी.

यह कदम महिलाओं के क्रिकेट को और अधिक दर्शकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया है. तुलना के लिए, पिछले संस्करण (न्यूजीलैंड, 2022) में बच्चों के लिए टिकट NZD 7 (₹350) और बड़ों के लिए NZD 17 (₹850) था, जो मौजूदा कीमत से लगभग आठ गुना ज़्यादा था.

ग्रैंड सेरेमनी में श्रेया घोषाल करेंगी परफॉर्म

गुवाहाटी में 30 सितंबर को होने वाले ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी में मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल परफॉर्म करेंगी. इसी मंच पर वह टूर्नामेंट का ऑफिशियल एंथम 'Bring it Home' भी प्रस्तुत करेंगी. समारोह के बाद को-होस्ट्स भारत और श्रीलंका के बीच हाई-वोल्टेज ओपनिंग मैच खेला जाएगा.

12 साल बाद भारत में हो रहा वर्ल्ड कप

12 साल बाद भारत में लौट रहा यह टूर्नामेंट आठ टीमों के बीच खेला जाएगा- भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका. रिकॉर्ड USD 13.88 मिलियन (करीब चार गुना पिछले संस्करण से) प्राइज मनी के साथ यह वर्ल्ड कप महिला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा अध्याय साबित होने जा रहा है. आईसीसी का मानना है कि इतनी किफायती टिकटिंग से स्टेडियम खचाखच भरेंगे और महिला क्रिकेट को नए दर्शक वर्ग और जबरदस्त माहौल मिलेगा।

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख