महिला CWC 2025 में जमकर होगी पैसों की बारिश, प्राइज मनी में 297 फीसदी का इजाफा; हर टीम को इतना करोड़ मिलना तो तय
आईसीसी ने भारत और श्रीलंका में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए रिकॉर्ड 122.5 करोड़ रुपये (13.88 मिलियन डॉलर) की इनाम राशि की घोषणा की है, जो पिछली बार की तुलना में 297% अधिक है. विजेता टीम को लगभग 39.55 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि उपविजेता को करीब 19.77 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को लगभग 9.89 करोड़ रुपये मिलेंगे और सभी प्रतिभागी टीमों को न्यूनतम 2.08 करोड़ रुपये मिलेंगे. टूर्नामेंट 30 सितंबर से गुवाहाटी में भारत बनाम श्रीलंका मैच से शुरू होगा.
ICC Women’s World Cup 2025 prize money: आईसीसी ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए अब तक का सबसे बड़ा प्राइज मनी पैकेज घोषित किया है. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में होने जा रहा है और कुल इनामी राशि 13.88 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹122.5 करोड़) तय की गई है. यह पिछले संस्करण (2022, न्यूज़ीलैंड) की तुलना में लगभग 297% की बढ़ोतरी है. खास बात यह है कि यह रकम 2023 में भारत में हुए पुरुष वर्ल्ड कप की प्राइज मनी (10 मिलियन डॉलर) से भी ज्यादा है.
विजेता टीम को 4.48 मिलियन डॉलर (करीब ₹39.55 करोड़) मिलेंगे, जबकि उपविजेता को 2.24 मिलियन डॉलर (₹19.77 करोड़) दिए जाएंगे. सेमीफ़ाइनल हारने वाली टीमों को 1.12 मिलियन डॉलर (₹9.89 करोड़) मिलेंगे.
हर टीम को मिलेगा 2.21 करोड़ रुपये
सभी प्रतिभागी टीमों को कम से कम 2.5 लाख डॉलर (₹2.21 करोड़) की गारंटी है और हर ग्रुप स्टेज जीत पर 34,314 डॉलर (₹30.30 लाख) अतिरिक्त दिए जाएंगे. पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को 7 लाख डॉलर (₹6.18 करोड़), जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 2.8 लाख डॉलर (₹2.47 करोड़) मिलेंगे.
'महिला खिलाड़ियों को पुरुषों के बराबर सम्मान और अवसर मिलेगा'
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा कि यह चार गुना वृद्धि महिला क्रिकेट की ऐतिहासिक उपलब्धि है. इससे महिला खिलाड़ियों को पुरुषों के बराबर सम्मान और अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य एक ऐसा वर्ल्ड क्लास टूर्नामेंट कराना है जो आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों और प्रशंसकों को प्रेरित करे.
30 सितंबर से शुरू होगा महिला वर्ल्ड कप
महिला वर्ल्ड कप 30 सितंबर से गुवाहाटी में शुरू होगा. उद्घाटन मैच मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच होगा,





