Begin typing your search...

Jay Shah ने संभाला ICC चेयरमैन का पद, किन बड़ी चुनौतियों का करेंगे सामना और क्या आएगा बदलाव?

Jay Shah: जय शाह ने आईसीसी चेयरमैन का पदभार संभाल लिया है. उन्होंने ग्रेग बार्कले की जगह ली है. बार्कले नवंबर 2020 से इस पद पर थे. शाह चेयरमैन बनने से पहले बीसीसीआई सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

Jay Shah ने संभाला ICC चेयरमैन का पद, किन बड़ी चुनौतियों का करेंगे सामना और क्या आएगा बदलाव?
X
( Image Source:  ANI )

Jay Shah: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन के रूप में आज जय शाह की ताजपोशी हो गई है. उन्होंने आईसीसी का कार्यभार संभाल लिया है. आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद उन्होंने एक बयान जारी कर बताया कि उनकी प्राथमिकताएं क्या-क्या हैं.

जय शाह ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक है. इस ओलंपिक में क्रिकेट को भी शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही, महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी.

जय शाह ने आईसीसी चेयरमैन बनने पर क्या कहा?

शाह ने एक बयान में कहा, मैं आईसीसी चेयरमैन की भूमिका निभाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं आईसीसी निदेशकों और सदस्य बोर्डों के समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं. उन्होंने कहा कि हम लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रहे हैं और दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए क्रिकेट को अधिक समावेशी और आकर्षक बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

'क्रिकेट में अपार संभावनाएं हैं'

आईसीसी के नए चेयरमैन ने कहा कि क्रिकेट में वैश्विक स्तर पर अपार संभावनाएं हैं. मैं इन अवसरों का लाभ उठाने और खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आईसीसी टीम और सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के साथ शुरू किया सफर

जय शाह क्रिकेट प्रशासन में व्यापक अनुभव रखते हैं. उन्होंने 2009 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के साथ अपना सफ़र शुरू किया था. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के विकास की देखरेख की. इसके बाद 2019 में शाह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई में शामिल हुए और इसके सबसे कम उम्र के मानद सचिव बने. उन्होंने एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और आईसीसी की वित्त एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति के अध्यक्ष के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

शाह ने ग्रेग बार्कले की ली जगह

शाह ने आईसीसी चेयरमैन के रूप में ग्रेग बार्कले की जगह ली है. बार्कले नवंबर 2020 से इस पद पर थे. शाह ने पिछले चार वर्षों में आईसीसी की उपलब्धियों में उनके योगदान को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि मैं पिछले चार वर्षों में इस पद पर अपने नेतृत्व के लिए और इस अवधि के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों के लिए ग्रेग बार्कले को भी धन्यवाद देना चाहूंगा.

अगला लेख