कैनबरा में मंडराया बारिश का खतरा, टीम इंडिया की तैयारियों पर पानी फेरेंगे बादल?
कैनबरा की बारिश ने भारतीय टीम की तैयारियों को मुश्किल में डाल दिया है. पिंक बॉल टेस्ट से पहले यह अभ्यास मैच दोनों टीमों के लिए अहम साबित हो सकता था. लेकिन अब सबकी नजरें मौसम पर टिक गई हैं. अगर बारिश थमती है तो दोनों टीमें इस मैच का फायदा उठाने की कोशिश करेंगी.

ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का रोमांच चरम पर है. भारतीय क्रिकेट टीम ने इस प्रतिष्ठित सीरीज की धमाकेदार शुरुआत की, जब उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया. अब सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाना है. इसे पिंक बॉल टेस्ट के रूप में भी जाना जाता है.
भारतीय टीम इस अहम मुकाबले से पहले अपनी तैयारियों को मजबूती देने के लिए कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है. लेकिन खराब मौसम ने इस अभ्यास सत्र पर पानी फेरने की आशंका बढ़ा दी है.
कैनबरा में बारिश की चुनौती
कैनबरा के मनुका ओवल में शनिवार को भारत और प्राइम मिनिस्टर 11 के बीच डे-नाइट अभ्यास मैच खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह मैच सुबह 9:10 बजे शुरू होना था. हालांकि, कैनबरा में लगातार बारिश के कारण इस मैच की शुरुआत में देरी की संभावना है.
मैदान से सामने आई तस्वीरों में देखा गया है कि मैदान को कवर से ढका गया है. इससे स्पष्ट है कि मौसम खराब है और बारिश के चलते अभ्यास मैच का आयोजन मुश्किल हो सकता है.
मौसम का पूर्वानुमान
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार और रविवार दोनों दिन कैनबरा में भारी बारिश की संभावना है. शनिवार को 98% बारिश होने की संभावना है, जबकि रविवार को यह संभावना 61% बताई गई है. यदि यह पूर्वानुमान सही साबित होता है, तो टीम इंडिया का यह महत्वपूर्ण अभ्यास सत्र बारिश की भेंट चढ़ सकता है. इससे एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट की तैयारियों पर असर पड़ सकता है.
टीम इंडिया और प्राइम मिनिस्टर 11 का स्क्वाड
अभ्यास मैच के लिए भारतीय टीम ने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलित स्क्वाड चुना है. वहीं, प्राइम मिनिस्टर 11 भी अपनी प्रतिभाशाली टीम के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है.
टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज सहित अन्य.
प्राइम मिनिस्टर 11:
जैक एडवर्ड्स (कप्तान), मैट रेनशॉ, जैक क्लेटन, सैम हार्पर (विकेटकीपर), स्कॉट बोलैंड सहित अन्य खिलाड़ी.
पिंक बॉल टेस्ट पर मंडराया संकट
डे-नाइट टेस्ट की तैयारी के लिए यह अभ्यास मैच भारतीय टीम के लिए बेहद अहम था. पिंक बॉल की परिस्थितियों को समझने और रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए यह मौका टीम इंडिया के लिए जरूरी था. हालांकि, मौसम ने इस योजना पर पानी फेर दिया है.