Begin typing your search...

Asia Cup 2025 के मैचों की टाइमिंग में किया गया बदलाव, अब इतने बजे से शुरू होगा भारत-पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला

Asia Cup 2025 का आयोजन UAE में 9 से 28 सितंबर के बीच होगा. टूर्नामेंट के 19 में से 18 मैच अब शाम 8:00 बजे IST (6:30 PM GST) से होंगे, केवल UAE और Oman का मैच 15 सितंबर को 5:30 PM IST (4:00 PM GST) पर खेला जाएगा. इस बदलाव का मकसद दुबई की गर्मी से बचाना और प्राइमटाइम व्यूअरशिप बढ़ाना है. एशिया कप में आठ टीमें दो ग्रुप में बटी हैं. भारत पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ ग्रुप ए में है.

Asia Cup 2025 के मैचों की टाइमिंग में किया गया बदलाव, अब इतने बजे से शुरू होगा भारत-पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला
X
( Image Source:  ANI )

Asia Cup 2025: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप 2025 के मैच टाइमिंग में बदलाव का ऐलान किया है. यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा. नए शेड्यूल के मुताबिक 19 में से 18 मुकाबले शाम 6:30 बजे (GST) यानी रात 8:00 बजे (IST) से खेले जाएंगे. सिर्फ एक मैच अलग टाइमिंग में होगा.

15 सितंबर (सोमवार) को अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में UAE बनाम ओमान का मैच शाम 4:00 बजे GST (शाम 5:30 बजे IST) से शुरू होगा. यही टूर्नामेंट का एकमात्र डे मैच होगा, बाकी सभी मुकाबले फ्लडलाइट्स में खेले जाएंगे.

क्यों लिया गया यह फैसला?

यह फैसला गर्मी से बचने और प्राइमटाइम व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए लिया गया है, ताकि स्टेडियम में भी दर्शकों को बेहतर माहौल मिले. साथ ही, यह टूर्नामेंट अगले साल होने वाले T20 World Cup की तैयारी का भी अहम मंच साबित होगा.

टूर्नामेंट फॉर्मेट और ग्रुप्स

कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप्स में बांटा गया है:

  • ग्रुप A – भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान
  • ग्रुप B – श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग

हर टीम अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों से खेलेगी. टॉप-2 टीमें सुपर-4 में जाएंगी. सुपर-4 में हर टीम बाकी तीन टीमों से खेलेगी. टॉप-2 टीमें 28 सितंबर (रविवार) को दुबई में फाइनल खेलेंगी. फाइनल के लिए 29 सितंबर रिज़र्व डे रखा गया है.

एशिया कप 2025: संशोधित शेड्यूल (IST में)

ग्रुप स्टेज

  • 9 सितम्बर – अफगानिस्तान vs हांगकांग, अबू धाबी – 8:00 PM
  • 10 सितम्बर – भारत vs यूएई, दुबई – 8:00 PM
  • 11 सितम्बर – बांग्लादेश vs हांगकांग, अबू धाबी – 8:00 PM
  • 12 सितम्बर – पाकिस्तान vs ओमान, दुबई – 8:00 PM
  • 13 सितम्बर – बांग्लादेश vs श्रीलंका, अबू धाबी – 8:00 PM
  • 14 सितम्बर – भारत vs पाकिस्तान, दुबई – 8:00 PM
  • 15 सितम्बर – यूएई vs ओमान, अबू धाबी – 5:30 PM
  • 15 सितम्बर – श्रीलंका vs हांगकांग, दुबई – 8:00 PM
  • 16 सितम्बर – बांग्लादेश vs अफगानिस्तान, अबू धाबी – 8:00 PM
  • 17 सितम्बर – पाकिस्तान vs यूएई, दुबई – 8:00 PM
  • 18 सितम्बर – श्रीलंका vs अफगानिस्तान, अबू धाबी – 8:00 PM
  • 19 सितम्बर – भारत vs ओमान, अबू धाबी – 8:00 PM

सुपर-4 स्टेज

  • 20 सितम्बर – B1 vs B2, दुबई – 8:00 PM
  • 21 सितम्बर – A1 vs A2, दुबई – 8:00 PM
  • 22 सितम्बर – रेस्ट डे
  • 23 सितम्बर – A2 vs B1, अबू धाबी – 8:00 PM
  • 24 सितम्बर – A1 vs B2, दुबई – 8:00 PM
  • 25 सितम्बर – A2 vs B2, दुबई – 8:00 PM
  • 26 सितम्बर – A1 vs B1, दुबई – 8:00 PM
  • 27 सितम्बर – रेस्ट डे
  • 28 सितम्बर – फाइनल, दुबई – 8:00 PM
  • 29 सितम्बर – रिज़र्व डे
क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख