Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर अजीत अगरकर के बयान से भड़के फैंस, क्या वाकई जगह नहीं बन सकती थी?
एशिया कप 2025 के लिए घोषित भारतीय टीम से श्रेयस अय्यर को बाहर रखने पर विवाद छिड़ गया है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताते हुए कहा कि टीम में जगह की कमी थी. हालांकि, फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा और #ShreyasIyer ट्रेंड करने लगा. सवाल उठ रहे हैं कि खराब फॉर्म में चल रहे रिंकू सिंह को मौका दिया गया, लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर को अनदेखा क्यों किया गया.
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान हो गया है. सूर्यकुमार यादव को बतौर कप्तान बरकरार रखा गया है तो शुभमन गिल को वापस उप-कप्तान की भूमिका दी गई है. तो जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया गया है. वहीं टी20 के वर्ल्ड नंबर-1 और नंबर-1 बल्लेबाज़ों अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा दोनों को टीम में रखा गया है. वहीं पूर्व उप-कप्तान अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को बतौर ऑलराउंडर जगह दी गई है तो संजू सैमसन और जितेश शर्मा विकेटकीपर के तौर पर रखे गए हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और हर्षित राणा भी टीम में रखे गए हैं.
कुल मिलाकर टीम बहुत अच्छी चुनी गई है और हर एक पोजिशन का ख़्याल रखा गया है पर एक नाम के टीम में नहीं होने से सोशल मीडिया पर भूचाल सा मच गया. ये हैं श्रेयस अय्यर जिन्हें टीम में नहीं रखे जाने पर लोगों का गुस्सा फ़ूट पड़ा है. पहले पूरी टीम बताते हैं, जो इस तरह है- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
श्रेयस के नहीं चुने जाने पर फूटा फ़ैन्स का गुस्सा
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने जैसे ही पूरी टीम की घोषणा की और उसमें श्रेयस अय्यर का नाम नहीं था तो तुरंत ही सोशल मीडिया पर इसका पुरज़ोर विरोध होने लगा और #Shreyas Iyer, #श्रेयस अय्यर, #Iyer ट्रेंड करने लगा. यह ख़बर लिखे जाने तक क़रीब 40 हज़ार लोगों ने श्रेयस अय्यर को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया. जाने माने पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट किया, "पिछले साल सफ़ेद गेंद वाली क्रिकेट (आईपीएल समेत) में किसी ने भी @ShreyasIyer15 से बेहतर बल्लेबाज़ी नहीं की. फिर भी उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली? ऐसा लगता है कि किसी को स्पष्ट रूप से अय्यर का चेहरा पसंद नहीं है! #ShreyasIyer #Iyer"
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक यूज़र ने श्रेयस के आईपीएल के प्रदर्शन को शेयर करते हुए लिखा, "श्रेयस अय्यर ने अपने आईपीएल करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 2025 में किया लेकिन एशिया कप के लिए स्टैंड-बाय सूची में भी नहीं होना, उनकी मेहनत के लिए एक दुखद कहानी है."
वहीं, एक अन्य यूज़र ने लिखा, "फ़िर पॉलिटिक्स की जीत हुई."
तो एक अन्य यूज़र ने लिखा, “सबसे योग्य उम्मीदवार गंदी राजनीति का शिकार, श्रेयस अय्यर.”
श्रेयस के नहीं चुने जाने पर अगरकर क्या बोले?
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से जब टीम के एलान के दौरान प्रेस वार्ता में सवाल पूछा गया कि टीम में श्रेयस अय्यर क्यों नहीं हैं. तो उन्होंने स्पष्ट किया कि टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं देने के पीछे उनकी (श्रेयस) की कोई ग़लती नहीं है, और न ही चयनकर्ताओं की कोई ग़लती है. अगरकर बोले, जहां तक यशस्वी का सवाल है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. आप देखिए किस तरह अभिषेक शर्मा ने अपना काम किया है, वो गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं. इसलिए यशस्वी को अभी इंतज़ार करना होगा. ऐसा ही श्रेयस अय्यर के साथ भी है. उनकी कोई ग़लती नहीं है. हमारे पास केवल 15 खिलाड़ियों को चुनने का मौक़ा था. अगर जगह होती तो हम श्रेयस को टीम का हिस्सा ज़रूर बनाते. उन्हें अपने मौक़े का इंतज़ार करना होगा." अगरकर ने कहा, "हमारे पास टी20 टीम में कुछ अच्छे विकल्प हैं. विकल्प में अधिकता के कारण कई बार टीम चुनना आसान नहीं होता. इस तरह की स्थिति में होना हालांकि अच्छा है. श्रेयस के संदर्भ में, वह किसकी जगह ले सकते हैं? यह उनकी गलती नहीं है, लेकिन हमारी भी नहीं.’’ इसके बाद उन्होंने पूछा, "आप मुझे बताइये, उन्हें हम टीम में किसकी जगह पर लेते." तो मुख्य चयनकर्ता महोदय आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया टीम के चुने जाने से पहले कुछ डेटाबेस खंगाल लेते तो आपको यह मीडियाकर्मियों से नहीं पूछना पड़ता कि किसे टीम से बाहर कर के श्रेयस अय्यर को टीम में लेते. चलिए आपने पूछ ही लिया है तो हम आपको इन आंकड़ों के आधार पर बताते हैं कि किसे टीम से बाहर और श्रेयस अय्यर को टीम में होना चाहिए था.
अगरकर बताएं रिंकू सिंह की जगह किस आधार पर बरकरार रखी गई?
तो हम बात करेंगे रिंकू सिंह की, जिन्हें उनके ख़राब फ़ॉर्म के बावजूद टीम में जगह दी गई है. रिंकू सिंह भले ही टीम में चुन लिए गए हों पर पिछले एक साल से उनका प्रदर्शन इस लायक नहीं रहा कि उन्हें श्रेयस अय्यर सरीखे बल्लेबाज़ पर तरजीह दी जाए. जुलाई 2024 से पहले रिंकू 71 की औसत से बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो उनका स्ट्राइक रेट भी 174 से ऊपर था. लेकिन पिछले एक साल के दौरान आईपीएल तो उनका बल्ला कुछ नहीं किया तो अंतरराष्ट्रीय टी20 में भी खामोश ही रहा. जुलाई 2024 से जिन 13 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में रिंकू को पिच पर उतरने का मौक़ा मिला है वो उनमें केवल एक अर्धशतक जमा सके हैं. इस दौरान रिंकू ने केवल 21.11 की औसत से 190 रन बनाए हैं. पिछले एक साल के दौरान रिंकू के प्रदर्शन में ज़ोरदार गिरावट आई है. न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बल्कि आईपीएल में रिंकू का फ़ॉर्म चिंता का विषय रहा है, जहां उन्होंने 2025 के सीज़न के दौरान 13 मैचों में केवल 206 रन बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 38 रन रहा.
नंबर-3 पर श्रेयस का बैटिंग औसत विराट के बाद सबसे बेहतरीन
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने श्रेयस अय्यर का एशिया कप की टीम में नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और बेशक यह दुर्भाग्यपूर्ण ही है. इसका सबसे पहला कारण तो ये कि श्रेयस अय्यर नंबर-3 पर औसत के मामले में इस समय विराट कोहली के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं. 2017 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले श्रेयस अब तक 47 मैचों में जहां 30.67 की औसत से 1104 रन बना चुके हैं वहीं जब उन्हें नंबर तीन या चार पर बल्लेबाज़ी के लिए उतारा जाता है तो उनका औसत 20 से 30 फ़ीसद बढ़ जाता है. नंबर-3 पर श्रेयस ने 19 मैचों में 35.33 की औसत से 530 रन बनाए हैं तो नंबर-4 पर 37.57 की औसत से 263 रन. यही वो दो पोजिशन है जिस पर उन्होंने अपने करियर के क़रीब 72 फ़ीसद (800) रन बनाए हैं. औसत के मामले में नंबर-3 पर विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे बढ़िया बल्लेबाज़ हैं तो इसी पोजिशन पर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली, सुरेश रैना और सूर्यकुमार यादव के बाद चौथे भारतीय बल्लेबाज़ भी हैं.
ज़ोरदार फ़ॉर्म में भी हैं श्रेयस, फ़िर क्यों की अनदेखी?
आईपीएल 2025 में ग़जब का प्रदर्शन किया. 175 से अधिक की स्ट्राइक रेट से पंजाब की ओर से सर्वाधिक 604 रन बनाए थे. उससे पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी मुक़ाबले में श्रेयस ने पूरे संयम के साथ बड़े शॉट्स खेलने और बड़े मैचों में बड़ा प्रदर्शन करने की क्षमता का नायाब प्रदर्शन किया था. श्रेयस ने न केवल फ़ाइनल मुक़ाबले में 48 रन बनाए बल्कि पूरे टूर्नामेंट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ के मुक़ाबले 48.60 की औसत से सबसे अधिक 243 रन बनाए थे. उस टूर्नामेंट में पूरी भारतीय टीम ने कुल रनों का 20 प्रतिशत तो श्रेयस के बल्ले से निकला था. तो जब वो मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्र के उस पड़ाव पर पहुंच चुके हैं जहां से प्रदर्शन में अधिकांश बल्लेबाज़ों का ढलान शुरू होता है. तो सेलेक्टर्स को उन्हें रिंकू सिंह पर तरजीह देनी चाहिए थी. अब कारण चाहे जो भी हो, केवल ये कह देने से कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है, श्रेयस के नहीं चुने जाने की चर्चा यहीं नहीं ख़त्म होगी. जैसा कि ऊपर मैंने बताया रिंकू सिंह ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं और अभी अक्टूबर में वो 28 साल के हो जाएंगे. यानी उन्हें टीम में वापसी का और भी मौक़ा मिलेगा. पर श्रेयस अय्यर दिसंबर 2025 में 31 साल के हो जाएंगे. तो उनसे अधिक उम्र के हैं और अभी वो अच्छे फ़ॉर्म में चल रहे हैं. तो मुख्य चयनकर्ता महोदय आपने श्रेयस की अनदेखी क्यों की? यह सवाल मेरा ही नहीं, उन लोगों का भी है जिनका क्रिकेट से असीम लगाव है. सोशल मीडिया पर मार्केटिंग गुरु रमेश श्रीवस्त ने मुख्य चनयकर्ता से ठीक सवाल पूछा, "मुझे नहीं लगता कि सवाल ये है कि श्रेयस अय्यर की जगह किसे बाहर बिठाएं. मैं तो ये पूछना चाहूंगा कि आपने श्रेयस अय्यर की जगह किसे चुना? और क्यों?"
जायसवाल स्टैंडबाई में क्यों?
जिन खिलाड़ियों को स्टैंडबाई पर रखा गया है उनमें सबसे चौंकाने वाला नाम यशस्वी जायसवाल का है. सोशल मीडिया पर यूज़र्स यशस्वी और शुभमन के प्रदर्शन के आंकड़े दिखाते हुए जायसवाल से अपनी सहानुभूति दिखा रहे हैं.
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने यशस्वी को लेकर जो बातें कहीं वो भी समझ से बाहर है क्योंकि यशस्वी गेंदबाज़ी तो नहीं करने लगेंगे? तो क्या उन्हें आगे भी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने का मौक़ा आसानी से मिल पाएगा? यह भी आश्चर्य की बात है कि जिस साई सुदर्शन ने अपनी पहचान आईपीएल के प्रदर्शन की बदौलत बनाई. आईपीएल 2025 में सबसे अधिक 759 रन बना कर ऑरेंज कैप अपने सिर सजाया. आईपीएल 2024 में 527 रन बनाए थे, उस पर भी आपने विचार नहीं किया. और भी कई खिलाड़ियों के नामों पर चर्चा नहीं हुई, जिनमें से एक आईपीएल में जीत दिलाने वाले आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार भी हैं, और ये उम्रदराज़ भी हो चले हैं, तो क्या उनके लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का अंत माना जाए?





