ख़बरें चाहे अंतरराष्ट्रीय हों या राष्ट्रीय, खेल या बिज़नेस. लोक सरोकार से जुड़ी हर ख़बर पर पैनी नज़र. 'आज तक' और 'बीबीसी' जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने का दो दशक से ज्यादा का अनुभव. लंबे समय से क्रिकेट व अन्य खेलों में सटीक, निष्पक्ष और तथ्यों पर आधारित विश्लेषण, व्याख्या और नज़रिया लिखने की कोशिश में जुटा एक घुमक्कड़ जुनूनी स्वतंत्र पत्रकार... जो अब भी सीख रहा है.