Begin typing your search...

Asia Cup 2025: दबाव, जज़्बा, गौरव- दांव पर बहुत कुछ; Ind vs Pak महामुक़ाबले में कौन किसपर भारी और किस ओर झुकेगा पलड़ा?

एशिया कप 2025 के ग्रुप 'ए' में आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुक़ाबला खेला जाएगा. भारत जहां मौजूदा टी20 वर्ल्ड चैंपियन है और 2024 से अब तक 32 में से 29 मैच जीत चुका है, वहीं पाकिस्तान का हालिया रिकॉर्ड उतार-चढ़ाव भरा रहा है. हालांकि दुबई में पाकिस्तान को बढ़त हासिल है. मैच रात 8 बजे शुरू होगा और इसमें अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और शाहीन अफ़रीदी जैसे खिलाड़ी सुर्खियों में रहेंगे. क्या भारत अपना दबदबा बनाए रखेगा या पाकिस्तान उलटफेर करेगा, यही इस महामुक़ाबले का सबसे बड़ा सवाल है.

Asia Cup 2025: दबाव, जज़्बा, गौरव- दांव पर बहुत कुछ; Ind vs Pak महामुक़ाबले में कौन किसपर भारी और किस ओर झुकेगा पलड़ा?
X
( Image Source:  sora ai )
अभिजीत श्रीवास्तव
By: अभिजीत श्रीवास्तव

Updated on: 14 Sept 2025 7:55 AM IST

एशिया कप 2025 के ग्रुप 'ए' में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुक़ाबला आज शाम दुबई में खेला जाना है. बेशक दोनों टीमों ने अपने पहले मैच को प्रभावशाली तरीक़े से जीता है पर जब ये टीमें आपस में टकराती हैं तो बहुत कुछ दांव पर लगा होता है. भारत वर्तमान टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन है लिहाजा उससे जीत की बहुत अधिक उम्मीद है. लेकिन तब टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली थे जो अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास ले चुके हैं और इस मुक़ाबले में नहीं होंगे. हालांकि उसके बावजूद टीम इंडिया बहुत ही मज़बूत है और 2024 से अब तक खेले गए 32 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में से 29 मैच जीत चुकी है. साथ ही उसका पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टी20 में बेहद शानदार रिकॉर्ड रहा है.

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के हाल के टी20 रिकॉर्ड को देखें तो उनका प्रदर्शन बहुत उतार चढ़ाव वाला रहा है. 2024 से अब तक उसने 47 मैच खेले हैं और उसे केवल 21 में जीत मिली है जबकि 25 मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि बड़े टूर्नामेंट में उनकी चमक फ़ीकी रही है, तो अगर पाकिस्तान को जीतना है तो इस मुक़ाबले में उन्हें अपने प्रदर्शन को चमकाना ही होगा. दबाव, जज़्बा, देश का गौरव- दांव पर बहुत कुछ; भारत-पाकिस्तान महामुक़ाबले में कौन किस पर भारी और किस ओर झुकेगा पलड़ा?

राष्ट्र का गौरव

दोनों टीमें पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सीमा पार हुई लड़ाई के महज़ चार महीने बाद आपस में भिड़ रही हैं. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच से पहले इसका बायकॉट करने की अपील थी लेकिन भारत सरकार ने ये फ़ैसला लिया कि मल्टीनेशन टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच खेलेगा. ऐसे में तनातनी के राजनीतिक माहौल के बीच खेले जा रहे इस मैच में तनाव अपने चरम पर होगा, जहां दोनों ही टीमें इसे जीतने के लिए पूरा दम लगाएंगी. वैसे तो दोनों देशों के बोर्ड और कप्तानों ने क्रिकेट पर ज़ोर देने की बात की है पर दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव का असर मैदान पर भी देखने को मिल सकता है.

एशिया कप 2025 में दोनों टीमें

दोनों टीमों ने एशिया कप में जीत के साथ शुरुआत की है और अपने-अपने दूसरे मैच में एक दूसरे से भिड़ रही हैं. भारत ने अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत यूएई पर 9 विकेट से शानदार जीत के साथ की, जहां कुलदीप यादव ने 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए, तो शिवम दुबे (3/4) ने भी यूएई को बेहद कम स्कोर पर समेटते हुए भारत को आसान जीत दिलाई. वहीं पाकिस्तान ने भी शानदार प्रदर्शन के साथ ओमान को 93 रनों से बड़े अंतर से हराया, जिसमें मोहम्मद हारिस ने 66 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारतीय समय के अनुसार टॉस शाम 7.30 बजे और की शुरुआत रात 8 बजे शुरू होगी.

पिच कंडीशन

हाल के मैचों में दुबई में आसमान साफ़ रहे हैं, पर यहां गर्मी बहुत अधिक है तो मैच शुरू होने के समय तापमान 39 डिग्री होने की संभावना है. इस मैदान पर बड़े स्कोर कम ही देखने को मिलते हैं. पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमें यहां औसतन 149 रन बनाती रही हैं. इससे ये ज़ाहिर है कि अगर नई गेंद के साथ पावरप्ले के दौरान अनुशासित रहते हुए गेंदबाज़ी की जाए तो बल्लेबाज़ी करने वाली टीम के लिए मुश्किलें पैदा होंगी. यहां शुरुआती गेंदबाज़ी में पेसर्स को मदद मिल सकती है पर बाद में यहां स्पिन गेंदबाज़ी का बोलबाला रहेगा जो पहले भी बहुत इकॉनमिक साबित होते रहे हैं.

किन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र?

टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या जैसे स्टार खिलाड़ियों के साथ स्पिन गेंदबाज़ी में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की गेंदबाज़ी अहम रहेगी. वहीं पाकिस्तान सफलता के लिए मोहम्मद हारिस, शाहीन अफ़रीदी की तेज़ गेंदबाजी पर निर्भर करेगा.

सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली रहे हैं. उन्होंने 10 मैचों में 123.85 के स्ट्राइक रेट और 81.33 की औसत से पांच अर्धशतकों की मदद से 488 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 82* रहा है. दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से टी20 में भारत के ख़िलाफ़ सबसे सफल बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान रहे हैं. उनके नाम पांच मैचों में 57 की औसत से 228 रन दर्ज हैं.

वहीं वर्तमान टीम इंडिया में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सबसे अहम भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पंड्या रहे हैं. उन्होंने छह पारियों में 91 रनों का योगदान दिया है. वहीं दूसरे पायदान पर सूर्यकुमार यादव रहे हैं जिनका बल्ला पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अब तक नहीं चला है. 84 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 2600 से अधिक रन बना चुके सूर्या ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अब तक पांच टी20 खेले हैं और उन्होंने महज़ 12.80 की औसत से 64 रन बनाए हैं. पाकिस्तान की ओर से वर्तमान टीम से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ फ़ख़र ज़मान हैं जिन्होंने चार टी20 मैचों में भारत के ख़िलाफ़ महज़ 38 रन बनाए हैं.

सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़

इस मामले में हार्दिक पंड्या के नाम ओवरऑल रिकॉर्ड दर्ज है. उनके नाम दोनों देशों के बीच अब तक खेले गए अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में सबसे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेले गए सात मैचों में हार्दिक ने 12 की औसत से 13 विकेट चटकाए हैं. उनके बाद भुवनेश्वर कुमार ने 11 विकेट लिए हैं, जो उमर गुल के साथ दूसरे पायदान पर हैं. वहीं वर्तमान टीम के हारिस रऊफ़ और अर्शदीप सिंह ने सात-सात विकेट झटके हैं.

दुबई के मैदान पर पाकिस्तान को बढ़त

दोनों टीमें पिछली बार 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में आपस में भिड़ी थीं. जून 2024 में खेले गए उस मुक़ाबले में भारत केवल 119 रन बना कर ऑल आउट हो गया था पर उसने पाकिस्तान को भी 113 रनों पर समेटते हुए मैच 6 रनों से जीत लिया था.

अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए 13 टी20 मैचों में भारत ने 10 मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान केवल 3 ही जीत हासिल कर सका है. हालांकि यह भी अहम है कि उसने जो तीन जीत हासिल किए हैं उनमें से दो उसे इसी मैदान पर हासिल हुए हैं. यहां खेले गए तीन मैचों में से पाकिस्तान को दो में जीत हासिल हुई है.

हालांकि एशिया कप टी20 मैचों में भारत को पाकिस्तान पर 2-1 से बढ़त हासिल है. वैसे ओवरऑल एशिया कप में भी भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 19 मैचों में 10 जीत हासिल किए हैं जबकि छह में उसे हार का सामना करना पड़ा, वहीं तीन मैच बेनतीजा रहे.

तो, आंकड़े वैसे तो भारत के पक्ष में हैं लेकिन दबाव की परिस्थितियों में पाकिस्तान भी बहुत जुझारू रहा है. ऐसे में खिलाड़ियों की वर्तमान फ़ॉर्म और मैच के समय मैदान में उनका प्रदर्शन ही इस मैच में उनकी टीम को जीत दिलाएगा.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख