Begin typing your search...

Asia Cup 2025: IND Vs PAK Match का लाइव टेलीकास्ट रोकें, यह शहीदों का अपमान है... FWICE ने PM मोदी से की अपील

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि इंडिया-पाकिस्तान एशिया कप मैच का प्रसारण रोका जाए. संघ ने इसे शहीदों के परिवारों के दर्द के प्रति असंवेदनशील बताया. यह अपील हाल की आतंकवादी घटनाओं, जैसे कि पहलगाम हमला, और राष्ट्रीय सुरक्षा की चिंताओं के बीच आई है. FWICE का कहना है कि मैच का प्रसारण सैनिकों की कुर्बानियों को अनदेखा करेगा और राष्ट्रीय भावना के खिलाफ होगा.

Asia Cup 2025: IND Vs PAK Match का लाइव टेलीकास्ट रोकें, यह शहीदों का अपमान है... FWICE ने PM मोदी से की अपील
X
( Image Source:  ANI )

Asia Cup 2025 India Vs Pakistan Match boycott demand: फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE), जो 36 संबद्ध संघों और मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है, ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आगामी इंडिया-पाकिस्तान एशिया कप मैच का भारत में प्रसारण रोकने की अपील की है. संघ ने इसे 'हमारे शहीदों की स्मृति का अपमान और उनके परिवारों के शोक के प्रति असंवेदनशीलता' बताया.

रविवार को दुबई में होने वाला यह मुकाबला इस बार विशेष विरोध के चलते चर्चा में है, खासकर अप्रैल 2025 के पहलगाम आतंकवादी हमले और उसके बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान-प्रायोजित आतंक पर ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में... FWICE ने पत्र में लगातार पाकिस्तान की ओर से भारत में की जा रही आतंकवादी घटनाओं का जिक्र किया, जिसमें 2019 का पुलवामा हमला और हालिया पहलगाम हमला शामिल हैं, जिनमें कई नागरिक और सुरक्षा बलों के जवान शहीद हुए.

संघ ने शहीदों और उनके परिवारों के बलिदान और दुःख को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे समय में मैच का प्रसारण समाज के लिए बेहद संवेदनशील मुद्दा है और यह शहीदों की स्मृति का अपमान माना जाएगा. ऐसा टेलीकास्ट केवल शहीदों की स्मृति का अपमान और उनके परिवारों के शोक के प्रति असंवेदनशीलता दर्शाएगा.

राष्ट्रीय भावना के विपरीत है भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का प्रसारण

FWICE ने याद दिलाया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पहले भी भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग को पाकिस्तान या पाकिस्तानी कलाकारों के साथ किसी भी प्रकार के सहयोग से रोकने की हिदायत दे चुका है. संघ का कहना है कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का प्रसारण इन निर्देशों और राष्ट्रीय भावना के विपरीत है.

पत्र में प्रधानमंत्री से अपील की गई है कि वह इस प्रसारण को रोकें, क्योंकि राष्ट्र का सम्मान और शहीदों का बलिदान हमेशा मनोरंजन और व्यावसायिक हितों से ऊपर होना चाहिए. संघ ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का सम्मान किया जाएगा.

भारत और पाकिस्तान ने जीत के साथ किया अभियान का आगाज

भारत ने एशिया कप में अपनी अभियान की शुरुआत UAE के खिलाफ नौ विकेट से जीत के साथ की, जबकि पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से हराया. भारत ने 8 बार, जबकि पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप का खिताब जीता है.

भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह.

पाकिस्तानी टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी और सुफयान मोकिम.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख