पाकिस्तानी गाने से राहुल गांधी का स्वागत! बीजेपी ने लगाया आरोप तो कांग्रेस ने पूछा - मैच क्यों खेल रहे हो?
गुजरात के जूनागढ़ में राहुल गांधी के स्वागत समारोह में पाकिस्तानी गाना बजाने का आरोप लगते ही सियासी विवाद छिड़ गया. भाजपा ने कांग्रेस पर देशभक्ति से ऊपर पाकिस्तान प्रेम का आरोप लगाया, जबकि कांग्रेस ने पलटवार करते हुए भाजपा की दोहरी नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल उठाए. राहुल गांधी संगठन सृजन अभियान में शामिल हुए और पार्टी नेताओं से बातचीत की.

गुजरात के जूनागढ़ में राहुल गांधी के स्वागत के दौरान पाकिस्तानी गाना बजाने का आरोप लगते ही सियासी हलचल तेज हो गई. भाजपा ने इसे राष्ट्रीय भावना का अपमान बताते हुए कांग्रेस पर पाकिस्तान प्रेम का आरोप लगाया. भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि “जब हमारे सैनिक सीमा पर पाकिस्तान से देश की रक्षा कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस समर्थक अपने नेता के स्वागत में पाकिस्तानी धुनें बजा रहे हैं. यह शर्मनाक है.” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के लिए देशभक्ति से बड़ी कोई चीज नहीं हो सकती.
कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों का करारा जवाब देते हुए इसे ‘दोहरी नीति’ बताया. कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “एक तरफ भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चला रही है और दूसरी तरफ एशिया कप में क्रिकेट खेल रही है. यह दिखाता है कि भाजपा डर और राजनीति का खेल खेल रही है. असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए विपक्ष को निशाना बनाया जा रहा है.”
संगठन सृजन अभियान में राहुल गांधी की भागीदारी
राहुल गांधी शुक्रवार को जूनागढ़ में कांग्रेस के ‘संगठन सृजन अभियान’ कार्यक्रम में शामिल हुए. यह कार्यक्रम भाजपा शासित राज्य में पार्टी की जड़ों को मजबूत करने के लिए चल रहा है. राहुल गांधी ने जिला और शहर इकाइयों के अध्यक्षों से संवाद किया और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. करीब तीन घंटे कार्यक्रम में रहने के बाद वे दिल्ली लौट गए.
कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर और राजनीतिक संदेश
कांग्रेस का यह 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संगठनात्मक मजबूती के लिए आयोजित किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 10 सितंबर को इसका उद्घाटन किया. पार्टी इसे जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर मजबूत बनाने की कोशिश बता रही है, ताकि आगामी चुनावों के लिए पार्टी को बेहतर ढंग से तैयार किया जा सके.
राजनीतिक माहौल गरमाया
इस विवाद ने क्रिकेट और राजनीति के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है. भाजपा इसे देशभक्ति का मामला बता रही है, जबकि कांग्रेस इसे विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास करार दे रही है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पहले से ही विवादों में है, ऐसे में यह मुद्दा दोनों दलों के बीच नई बहस का कारण बन गया है.