राहुल गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष हैं. 19 जून 1970 को जन्मे राहुल गांधी ने अपनी शिक्षा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से प्राप्त की. वे 2004 में राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल हुए और अमेठी से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने. इसके बाद, 2009, 2014 और 2019 में भी उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन 2019 में उन्हें भाजपा की स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, उन्होंने केरल की वायनाड सीट से जीत दर्ज की.
राहुल गांधी को 2013 में कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया और 2017 में वे पार्टी के अध्यक्ष बने. उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन पार्टी को भारी हार मिली. 2023 में, वे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जरिए देशभर में कांग्रेस का समर्थन मजबूत करने की कोशिश करते दिखे.
राहुल गांधी अपने बेबाक बयानों और भाजपा की आलोचना के लिए जाने जाते हैं. वे बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं. हालांकि, उनके आलोचक उन्हें नेतृत्व में कमजोर मानते हैं. बावजूद इसके, वे भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण नेता बने हुए हैं.