'राहुल गांधी 2029 में होंगे पीएम', तेजस्वी के बयान पर बीजेपी ने ली मौज, बोली - नो वैकेंसी, मुखिया भी नहीं बनेंगे
राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगली बार प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ही सबसे मजबूत चेहरा होंगे. उन्होंने विपक्षी एकजुटता पर जोर देते हुए दावा किया कि राहुल गांधी की स्वीकार्यता देशभर में बढ़ी है और जनता उन्हें विकल्प के तौर पर देख रही है. तेजस्वी के इस बयान से 2025 की राजनीति में नए समीकरण बनने की अटकलें तेज हो गई हैं.

बिहार की सियासत में मंगलवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा एलान किया. उन्होंने नवादा में आयोजित 'वोटर अधिकार रैली' में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को अगली लोकसभा चुनाव का प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित करने का संकेत दिया. तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष की पूरी कोशिश होगी कि 2029 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाया जाए.
तेजस्वी यादव और राहुल गांधी एक साथ मंच पर दिखे और भीड़ को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी ने दावा किया कि बिहार के लोग लोकतंत्र को बचाने के लिए तैयार हैं और अब युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे बदलाव की कमान संभालें.
गठबंधन में पीएम पद पर असमंजस खत्म करने की कोशिश
INDIA गठबंधन में लंबे समय से प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर खींचतान चल रही है. 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष बिना किसी चेहरे के चुनाव में उतरा था. चुनाव से पहले टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम आगे बढ़ाया था. लेकिन अब तेजस्वी के बयान ने राहुल गांधी को गठबंधन का संभावित चेहरा बना दिया है.
चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप
तेजस्वी यादव ने रैली में चुनाव आयोग और बीजेपी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी वोट का अधिकार छीनना चाहती है. चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं. हम बिहारी हैं, एक बिहारी सब पर भारी है. चुनाव को हम खैनी की तरह घिसकर फेंक देते हैं.
उन्होंने दावा किया कि बिहार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) वोटरों के नाम काटने की बड़ी साजिश है. तेजस्वी के मुताबिक, लाखों जीवित मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं और कई को मृत घोषित कर दिया गया है. चुनाव आयोग द्वारा जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के अनुसार, 65 लाख से ज्यादा नाम हटा दिए गए हैं. तेजस्वी ने इसे “वोटों की डकैती” करार दिया और कहा कि विपक्ष इस साजिश को कामयाब नहीं होने देगा.
नीतीश सरकार पर तेजस्वी का वार
आरजेडी नेता ने नीतीश कुमार की एनडीए सरकार को “खटारा” करार दिया. उन्होंने कहा कि, “नीतीश कुमार की सरकार अब बूढ़ी और जर्जर हो चुकी है. इसे तुरंत बदलने की जरूरत है. अब युवाओं को मौका मिलना चाहिए और यही युवा तय करेंगे कि बिहार में नई सरकार बने.तेजस्वी यादव के इस बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि 'इन लोगों का नेता बनने का दौर खत्म हो गया है। मोदी जी उन्हें कोई जगह नहीं देंगे.