ASIA CUP- INDvsPAK: घूमती गेंदों का जलजला, असहाय पाकिस्तानी, इंडियन तूफ़ान, हैंडशेक विवाद; भारत-पाक मैच का थ्रिलर है कि थमता ही नहीं
एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा हराया. भारतीय गेंदबाज़ों - हार्दिक पंड्या, बुमराह, अक्षर और कुलदीप - ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को उलझाकर 63 डॉट बॉल खेलवाई. बल्लेबाज़ी में अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. मैच के बाद हैंडशेक विवाद छिड़ गया, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया.

मेन इन ब्लू यानी टीम इंडिया ने एशिया कप के ग्रुप मैच में बीती रात पाकिस्तान को उतनी ही आसानी से हराया जिसकी उम्मीद की जा रही थी. दुबई में खेले गए इस मुक़ाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीता पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया लेकिन पहली ही गेंद पर विकेट गंवाने से लेकर 28 रनों का लक्ष्य देने तक पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाज़ों के आगे कहीं नहीं टिकी.
टॉप ऑर्डर बिखर गया क्योंकि हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती चार ओवरों में ही दो विकेट झटक लिए. मिडिल ऑर्डर टिक नहीं सका क्योंकि अक्षर और कुलदीप की गेंदबाज़ी पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों के पल्ले नहीं पड़ रही थी. उन्हें ये समझ ही नहीं आ रहा थी कि गेंद कहां टप्पा खाने के बाद किस ओर घूमेगी, वो उलटे सीधे शॉट लगाने की कोशिश में एक-एक कर पवेलियन लौटने लगे. क्रिकेट की बेसिक परिभाषा भूल गए कि बॉलर के हाथ को पढ़ना है, उसकी कलाइयों की मूवमेंट को समझना है और फ़िर अपने शॉट को उसी के अनुसार, गेंद के बैट तक पहुंचने से पहले मन में तैयार कर लेना है और जब गेंद टप्पा खाए तो उसकी मेरिट के मुताबिक़ उस पर बड़े शॉट्स लगाने हैं.
टी20 का मैच है और तेज़ी से रन बटोरने हैं तो कम से कम डॉट बॉल खेलने हैं, पर पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने तो पहले से ठान रखा था कि केवल आक्रामक क्रिकेट खेलनी है क्योंकि उनके कप्तान ने मैच से पहले यही बात की थी. शायद यही उनका लक्ष्य था, लेकिन मैच में ये साफ़ दिखा कि भारतीय गेंदबाज़ी अटैक के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाज़ कतई तैयार नहीं थे और वो आक्रामक क्रिकेट खेलने में तो पूरी तरह नाकाम रहे.
INDvsPAK मैच में क्या हुआ?
साइम अयूब को मैच की पहली ही गेंद पर हार्दिक ने बुमराह के हाथों कैच आउट करा दिया. पाकिस्तान की टीम के अगले बड़े सितारे कहे जा रहे अयूब पिछले मैच में ओमान के ख़िलाफ़ भी खाता नहीं खोल सके थे. पंड्या ने पहली गेंद पर विकेट लिया तो बुमराह ने अपनी दूसरी गेंद पर मोहम्मद हारिस को पंड्या के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद तो पाकिस्तानी बल्लेबाज़ पिच पर आते और भारतीय गेंदबाज़ों को पढ़ने में ग़लती करते और पवेलियन वापस लौट जाते. पाकिस्तानी प्लेइंग इलेवन में भारत के ख़िलाफ़ सबसे अधिक रन बनाने के अनुभवी फ़ख़र ज़मा ने तीन चौके जमाए और तेज़ी से 17 रन बटोर चुके थे, लग रहा था कि वो पाकिस्तानी पारी को संभाल लेंगे. फ़िर अक्षर की दो लगातार गेंद पर जब रन नहीं बना सके तो अपना संयम गंवा बैठे और अक्षर ने भी चालाकी से एक तेज़ गेंद डाली जिसे पढ़ने में फ़ख़र नाकाम रहे, उनके बल्ले का टॉप एज़ लगा और आउट हो गए. अब बारी थी कप्तान सलमान आगा की जो पहली बार भारत के ख़िलाफ़ उतरे थे. मैच से पहले उन्होंने आक्रामक क्रिकेट की बात की थी पर जब ख़ुद उतरे तो 12 गेंदों तक इंडियन स्पिनर्स उन्हें अपनी फिरकी पर नचाते रहे और वो केवल तीन रन ही बना सके. अक्षर ने उन्हें भी वापस लौटाया. पांच रनों के अंतराल पर शुरुआती दो विकेट गिरे तो तीसरा और चौथा बल्लेबाज़ केवल चार रनों के फासले पर पवेलियन लौट गया.
कुलदीप-अक्षर का दबदबा और 63 डॉट बॉल
भारतीय स्पिनर्स ने ऐसा दबदबा बनाया पाकिस्तान 10 ओवरों में केवल 49 रन ही बना सका और फ़िर कुलदीप की फिरकी तो जैसे पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को समझ ही नहीं आ रही थी, वो बिल्कुल असहाय नज़र आ रहे थे. लगातार दो गेंदों पर दो विकेट समेत कुलदीप ने तीन विकेट लिए. अक्षर और कुलदीप दोनों ने अपने चार ओवरों में एक समान 18 रन ही बनने दिए. दोनों ने मिलकर अपने 8 ओवरों में पाकिस्तान की आधी टीम और पूरा मिडिल ऑर्डर साफ़ कर दिया. इनकी बदौलत ही पाकिस्तान की टीम के 54 रन पर दो विकेट से 97 रन पर सात विकेट हो गए. मैच यहीं पर पाकिस्तान के हाथों से निकल गया था. भारतीय गेंदबाज़ों का दबदबा ऐसा था कि पाकिस्तान ने मैच में 63 डॉट बॉल खेले यानी इन गेंदों पर कोई रन नहीं बन सका. अंत में शाहीन अफ़रीदी ने चार गगनचुंबी छक्के ज़रूर जमाए और अपने टी20 करियर का सबसे बड़ा स्कोर 33 रन बनाए अंत तक नाबाद भी रहे पर पाकिस्तान के लिए ये नाकाफ़ी था. पाकिस्तान केवल 127 रन ही बना सका.
रिकॉर्ड सभी बैटर ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हाइएस्ट रन बनाया
128 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया के नामीगिरामी बल्लेबाज़ों ने और बौना तब बना दिया जब आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 बैटर अभिषेक शर्मा ने शाहीन अफ़रीदी की जमकर धुनाई की. पाकिस्तान ने अपनी पारी के दौरान पहला चौका और छक्का जमाने में कई गेंदों का सामना करना पड़ा था पर अभिषेक ने पहले दो गेंदों पर ही चौका और छक्का जमा दिया तो भारत ने पावरप्ले में ही 60 रन बना लिए और मैच पूरी तरह से एकतरफ़ा हो गया. वर्ल्ड नंबर-2 तिलक वर्मा के साथ वर्ल्ड नंबर-6 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जो बैटिंग की उससे टीम इंडिया 25 गेंद बाकी रहते यह मैच जीत गई. भारतीय पारी की सबसे ख़ास बात यह रही कि उसके सभी बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. जी हां, अभिषेक शर्मा (31 रन), शुभमन गिल (10 रन) और तिलक वर्मा (31 रन) का तो यह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहला ही मैच था. तो वहीं जिस सूर्यकुमार ने इससे पहले पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पांच मैचों में केवल 64 रन ही बनाए थे उन्होंने इस अकेले मैच में 47 रनों की नाबाद पारी खेली. तो पाकिस्तान के ख़िलाफ़ इससे पहले केवल एक मैच खेल कर तीन रन बनाने वाले शिवम दुबे ने भी नाबाद 10 रन बनाए.
हैंड शेक विवाद
टीम इंडिया मैच जीत गई लेकिन क्लाइमेक्स अभी बाकी था. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विजयी छक्का जमाया और शिवम दुबे को बधाई दी पर पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी से हैंड शेक नहीं किया और मैदान से बाहर चले गए. बाउंड्री के बाहर गए भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाए और ड्रेसिंग रूम में चले गए. ड्रेसिंग रूम का दरवाज़ा बंद करते उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया. मैच के शुरुआत में भी टॉस के वक़्त सूर्यकुमार ने टॉस जीतने पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हैंडशेक नहीं किया था. मैच के बाद जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने जन्मदिन पर मिली इस जीत को पूरे देश के लिए रिटर्न गिफ़्ट बताते हुए इसे भारतीय सेना को समर्पित किया और पहलगाम हमले की बात भी कही.
‘हैंडशेक’ पर क्यों बोले सूर्या?
सूर्यकुमार बोले, "हम पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ खड़े हैं. हम इस जीत को हमारी सेना को समर्पित करते हैं. वो हमें प्रेरित करते रहेंगे." दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान आगा ने प्रेज़ेंटेशन सेरेमनी के दौरान इंटरव्यू भी नहीं दिया. वहीं मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ़्रेंस में सूर्यकुमार से हैंडशेक नहीं करने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत ने मैच से पहले ही - बीसीसीआई और भारत सरकार के साथ तालमेल में - यह तय कर लिया था कि वे विपक्षी टीम से हाथ नहीं मिलाएंगे. इस फ़ैसले से पाकिस्तान टीम साफ़ तौर पर निराश दिखी. पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने कहा कि उनकी टीम मैच के बाद हाथ मिलाने का इंतज़ार कर रही थी, लेकिन बाद में पता चला कि भारत ने उन्हें अनदेखा कर दिया है.
और अंत में...
इसी वजह से पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा पोस्ट-मैच टीवी इंटरव्यू के लिए नहीं आए. मैच के बाद हुई इन घटनाओं को लेकर पाकिस्तान की नाराज़़गी इतनी बढ़ गई कि मामला मैच रेफ़री एंडी पाइक्रॉफ़्ट तक पहुंच गया. और मैच का अंत पाकिस्तान के आधिकारिक तौर पर विरोध दर्ज करने से हुआ. मैच समाप्त होने के कुछ घंटों बाद, पीसीबी ने एक बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान टीम मैनेजर ने मैच रेफ़री के ख़िलाफ़ एक 'औपचारिक विरोध दर्ज कराया है', क्योंकि उन्होंने 'टॉस के दौरान दोनों कप्तानों से हाथ नहीं मिलाने का अनुरोध किया था.'