Begin typing your search...

भारत-पाक मैच के बाद हाथ न मिलाने पर विवाद, पाकिस्तानी कोच ने तोड़ी चुप्पी, कहा - “हम तो हाथ बढ़ाने गए थे…”

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खत्म होने के बाद हाथ न मिलाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया, जबकि पाकिस्तान टीम हाथ मिलाने के लिए तैयार थी. पाकिस्तान कोच माइक हेसन ने निराशा जताते हुए कहा कि वे हाथ मिलाने गए थे, लेकिन भारतीय टीम ड्रेसिंग रूम में चली गई.

भारत-पाक मैच के बाद हाथ न मिलाने पर विवाद, पाकिस्तानी कोच ने तोड़ी चुप्पी, कहा -  “हम तो हाथ बढ़ाने गए थे…”
X
( Image Source:  ANI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 15 Sept 2025 8:30 AM

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद खेल भावना को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ गई है. भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया, लेकिन मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच न तो हाथ मिलाए गए और न ही कोई सामान्य शिष्टाचार निभाया गया. भारत के खिलाड़ियों ने मैदान छोड़ते समय पाकिस्तान टीम से दूरी बनाकर रखी, जिससे क्रिकेट प्रेमियों और खेल जगत में विवाद खड़ा हो गया.

अब पाकिस्तान के मुख्य कोच माइक हेसन ने इस पूरे घटनाक्रम पर चुप्पी तोड़ी है और कहा कि उनकी टीम मैच समाप्त होने के बाद हाथ मिलाने के लिए तैयार थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने पहल नहीं की.

हाथ मिलाने की परंपरा टूटी, पाकिस्तान कोच ने जताई निराशा

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मुकाबला समाप्त होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर हाथ मिलाने गए, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने दरवाज़ा बंद कर लिया. माइक हेसन ने कहा, “हम मैच खत्म होने पर हाथ मिलाने के लिए तैयार थे. हमें निराशा हुई कि विपक्ष ने ऐसा नहीं किया. हम उनके पास गए थे लेकिन वे पहले ही ड्रेसिंग रूम में चले गए थे. यह मैच का निराशाजनक अंत था, खासकर तब जब हम खुद खेल में अपने प्रदर्शन से निराश थे. निश्चित रूप से हम हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े थे.”

मैच के दौरान भी दिखी दूरी

इस विवाद की शुरुआत मैच से पहले टॉस के दौरान ही हो गई थी, जब भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के सलमान अली आगा ने एक-दूसरे से न तो हाथ मिलाया और न ही कोई नजरें मिलाईं. मैच समाप्त होने के बाद भी यही स्थिति दोहराई गई. मैच के आखिरी क्षणों में जब सूर्यकुमार यादव ने जीत दिलाने वाला छक्का मारा तो वे सीधे डगआउट की ओर लौट गए. शिवम दुबे भी उनके साथ थे. भारतीय खिलाड़ी आपस में गले मिलते दिखे लेकिन विपक्षी टीम से कोई संपर्क नहीं किया गया.

राजनीतिक तनाव ने बढ़ाई दूरी

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव ने भी इस विवाद की जड़ में योगदान दिया. अप्रैल और मई 2025 में सीमा पार हुई गोलीबारी और पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत ने दोनों देशों के संबंधों को और तनावपूर्ण बना दिया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा, “यह सही मौका है जब हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करें. हम यह जीत अपने सशस्त्र बलों को समर्पित करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे हमें हमेशा प्रेरित करते रहें.”

वहीं सलमान अली आगा ने इस विवाद के चलते पोस्ट-मैच प्रस्तुति में भाग नहीं लिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत की खेल भावना पर सवाल उठाते हुए आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है.

मैच रेफरी की भूमिका पर भी सवाल

रिपोर्ट्स के अनुसार, मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने टॉस के दौरान सलमान अली आगा को निर्देश दिया था कि वे भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाएं. पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताते हुए औपचारिक विरोध दर्ज कराया. पीसीबी ने बयान में कहा, “मैच रेफरी ने टॉस के समय सलमान अली आगा से कहा था कि वे भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाएं. पाकिस्तान टीम ने औपचारिक विरोध दर्ज कराते हुए इसे खेल की भावना के खिलाफ बताया है. पोस्ट-मैच प्रस्तुति से सलमान अली आगा ने इसी विरोध के चलते दूरी बनाई, क्योंकि प्रस्तुति का संचालन भी भारतीय था.”

भारत की जीत और आगे का सफर

इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. दोनों टीमें अगर सुपर-4 चरण में पहुंचती हैं तो एक बार फिर आमने-सामने हो सकती हैं. भारतीय टीम की यह जीत न केवल मैदान पर बल्कि राजनीतिक तनाव के बीच खेल भावना को लेकर भी चर्चा में रही है.

एशिया कपक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख