Begin typing your search...

हम पहलगाम पीड़ितों के साथ... जन्मदिन पर पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद क्या बोले कप्तान सूर्य कुमार यादव?

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में कदम रखा. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने जन्मदिन पर नाबाद पारी खेली और जीत को पहलगाम हमले के शहीदों व सुरक्षाबलों को समर्पित किया. मैच से पहले विरोध के बावजूद टीम इंडिया ने मैदान और बयान दोनों से पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया.

हम पहलगाम पीड़ितों के साथ... जन्मदिन पर पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद क्या बोले कप्तान सूर्य कुमार यादव?
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Published on: 15 Sept 2025 7:29 AM

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा भावनाओं से भरा होता है, लेकिन इस बार की भिड़ंत ने इसे और ऐतिहासिक बना दिया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जब भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के महामुकाबले में पाकिस्तान को मात दी, तो यह सिर्फ जीत नहीं थी, बल्कि एक मजबूत संदेश भी था. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने जन्मदिन पर टीम को जीत दिलाई और इस पल को देश के शहीदों और सुरक्षाबलों को समर्पित कर दिया.

14 सितंबर को सूर्यकुमार यादव अपना जन्मदिन मना रहे थे और उसी दिन उन्होंने नाबाद 47 रनों की अहम पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत की राह दिखाई. प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान पूरा स्टेडियम "हैप्पी बर्थडे" के नारों से गूंज उठा. खुद सूर्या ने इसे "परफेक्ट रिटर्न गिफ्ट" बताया और कहा कि उनकी इच्छा थी कि वह अंत तक क्रीज पर डटे रहें.

शहीदों और सेना के नाम जीत

मैच के बाद सूर्यकुमार ने भावुक अंदाज़ में कहा, "हम पहलगाम हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं. यह जीत हमारी सेना और सुरक्षाबलों को समर्पित है जिन्होंने बहादुरी से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया." उनका यह बयान पूरे देश में गूंज उठा और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें सलाम करते नज़र आए.

मैच के बाद क्या बोले SKY?

  • जीत समर्पित की सुरक्षाबलों को: हम पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. यह जीत हमारी सेना और सुरक्षाबलों को समर्पित है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में अद्भुत बहादुरी दिखाई.
  • पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना: हम उन परिवारों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. उम्मीद है हम उन्हें मुस्कुराने का कारण देते रहेंगे.
  • जन्मदिन पर खास तोहफा: यह जीत मेरे लिए परफेक्ट रिटर्न गिफ्ट है. पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और हम सभी ने इसे एक सामान्य मैच की तरह लिया.
  • नॉटआउट रहने पर गर्व: मैं हमेशा चाहता था कि मैच को खत्म करूं और अंत तक टिके रहूं. इस बार मैं वह बॉक्स टिक करने में सफल रहा.
  • पाकिस्तान से मुकाबला – बस एक मैच: हमने इस हाई-प्रोफाइल मैच को भी सिर्फ एक और मुकाबले की तरह देखा. हमारी तैयारी हर विपक्षी के लिए समान रहती है.
  • स्पिनर्स की तारीफ: मैं स्पिनर्स का हमेशा फैन रहा हूं क्योंकि वे बीच में खेल को कंट्रोल करते हैं. इस मैच में भी उन्होंने शानदार काम किया.
  • फैंस को धन्यवाद: स्टेडियम में ‘हैप्पी बर्थडे सूर्या’ के नारे गूंज रहे थे. ये मेरे लिए बहुत खास पल था और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा.
  • विरोध के बीच मिली जीत

गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले भारत में मैच का जमकर विरोध हो रहा था. अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई आवाज़ें पाकिस्तान से क्रिकेट संबंध तोड़ने की मांग कर रही थीं. ऐसे में यह जीत सिर्फ खेल नहीं, बल्कि देशवासियों की भावनाओं का भी सम्मान बनी.

मैदान पर भी दिखी नाराज़गी

सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया. मुकाबले के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज़ किया और सीधे पवेलियन लौट गए. यह साफ संकेत था कि भारतीय टीम केवल खेल में ही नहीं, बल्कि व्यवहार से भी सख्त पैगाम देना चाहती थी.

टीम की आक्रामक रणनीति

मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों ने आक्रामक अंदाज़ अपनाया. सूर्या के अलावा अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 रन और तिलक वर्मा ने 31 रन की पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी. दूसरी ओर, भारतीय स्पिनरों ने बीच के ओवरों में खेल को पूरी तरह नियंत्रित किया, जिसकी तारीफ खुद कप्तान ने भी की.

बयान ने जीते दिल

सूर्यकुमार ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को टीम ने "सिर्फ एक और मैच" की तरह खेला. लेकिन उनके बयान ने साफ कर दिया कि भारतीय खिलाड़ी हर जीत को देश के लिए खास बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह हमेशा चाहते हैं कि मैच फिनिश करके लौटें और इस बार वह इसमें सफल भी रहे.

जीत से बढ़ा मनोबल

यह जीत न केवल भारत को एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पहुंचाने का रास्ता साफ कर गई, बल्कि देश के करोड़ों लोगों को भी गर्व से भर दिया. कप्तान सूर्यकुमार यादव का यह बयान आने वाले दिनों में खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा और पाकिस्तान को यह एहसास दिला गया कि भारत खेल में भी उतना ही आक्रामक है जितना कि अपनी सुरक्षा और संप्रभुता को लेकर.

क्रिकेट न्‍यूजपाकिस्तानस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख