एशिया कप एशिया के प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट्स में से एक है, जिसका आयोजन एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा किया जाता है. इसमें ओडीआई और टी-20 मैच खेले जाते हैं. 1983 से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट एशियाई देशों के बीच आपसी रिश्तों को मजबूत करने और क्रिकेट के जरिए एकता को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखता है. हर दो साल पर आयोजित होने वाला यह कप क्रिकेट फैंस के लिए खास रोमांच लेकर आता है.