क्या जल्द भारत आएगी एशिया कप की ट्रॉफी? BCCI ने PCB को दी 48 घंटे की डेडलाइन
भारत ने एशिया कप 2025 जीत लिया था, लेकिन एक महीने बाद भी ट्रॉफी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पास है. BCCI सचिव देवजीत सैक्या ने बताया कि PCB चीफ मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए थे और अब तक उसे भारत को नहीं सौंपा गया है. इस पर BCCI ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि अगर ट्रॉफी नहीं लौटी तो यह मामला 4 नवंबर को दुबई में होने वाली ICC बैठक में उठाया जाएगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल को हुए एक महीना बीत चुका है, लेकिन अभी तक विजेता ट्रॉफी टीम इंडिया के पास नहीं पहुंची है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ट्रॉफी लेकर चले गए थे, जिससे यह मामला अब एक कूटनीतिक विवाद का रूप ले चुका है. इस पर नाराज़ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने PCB को 48 घंटे की डेडलाइन जारी कर दी है.
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बताया कि बोर्ड इस मुद्दे पर गंभीर है और इसे जल्द सुलझाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है. उन्होंने कहा, “हां, हम इस बात से नाराज़ हैं कि ट्रॉफी अभी तक हमें नहीं सौंपी गई है. करीब 10 दिन पहले हमने इस संबंध में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन को पत्र लिखा था, लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है. ट्रॉफी अब भी उनके पास है. उम्मीद है कि अगले एक-दो दिनों में यह मुंबई स्थित BCCI कार्यालय पहुंच जाएगी.”
फाइनल मैच के बाद क्यों बढ़ा विवाद?
एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला गया था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता. लेकिन मैच के बाद भारतीय टीम ने PCB प्रमुख मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. नक़वी को ट्रॉफी लेकर स्टेडियम से निकलते हुए देखा गया, जिसके बाद मामला विवादास्पद बन गया. इसके बाद से न तो PCB ने ट्रॉफी सौंपी, न ही किसी आधिकारिक स्पष्टीकरण दिया. अब BCCI ने साफ किया है कि अगर 48 घंटे के भीतर ट्रॉफी नहीं लौटाई गई, तो यह मामला ICC की दुबई में 4 नवंबर से शुरू होने वाली तिमाही बैठक में औपचारिक रूप से उठाया जाएगा.
BCCI का कड़ा रुख: “ट्रॉफी तो हमारी है, बस वापस आनी बाकी है”
देवजीत सैकिया ने कहा कि टीम इंडिया ने मैदान पर अपनी श्रेष्ठता साबित की है और ट्रॉफी पर भारत का अधिकार निर्विवाद है. “हमने पाकिस्तान के खिलाफ सभी मैच जीते, टूर्नामेंट जीता, रिकॉर्ड्स में सब दर्ज है - बस ट्रॉफी गायब है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महीने बाद भी हमें प्रतीकात्मक सम्मान नहीं मिला. लेकिन हमें भरोसा है कि ट्रॉफी भारत लौटेगी,” उन्होंने कहा.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बोर्ड इस मामले में पूरी तरह तैयार है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर आवश्यक दबाव बनाने के लिए हर राजनयिक रास्ता अपनाया जाएगा.
ICC में उठेगा मुद्दा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी असर संभव
BCCI का यह रुख सिर्फ खेल के दायरे तक सीमित नहीं है - यह भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट कूटनीति की दिशा तय करने वाला भी बन सकता है. अगर PCB अपनी हठ छोड़कर ट्रॉफी नहीं लौटाता, तो इसे “खेल भावना के खिलाफ कृत्य” माना जाएगा. BCCI सूत्रों का कहना है कि यह मामला न केवल ACC बल्कि ICC के Code of Conduct के उल्लंघन के तहत भी लाया जा सकता है.





