एशिया कप वापस करो या ICC को... BCCI ने मोहसिन नकवी को दी चेतावनी, ईमेल कर मांगी ट्रॉफी
BCCI ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी को आधिकारिक चेतावनी दी है. भारत ने पाकिस्तान को हराने के बाद ट्रॉफी लेने से मना किया था, जिसके बाद नकवी ने ट्रॉफी दुबई में रख ली. BCCI अब नकवी की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही है और यदि कोई हल नहीं मिलता है तो ICC के पास मामला ले जाएगा. ट्रॉफी विवाद ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट में राजनीतिक तनाव को भी उभारा है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी को आधिकारिक ईमेल भेजा है. ईमेल में BCCI ने कहा है कि एशिया कप 2025 की ट्रॉफी तुरंत भारत को सौंप दी जाए. यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से जीत के बाद नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया.
नकवी, जो पाकिस्तान में मंत्री भी हैं, भारत की जीत के तुरंत बाद दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से ट्रॉफी लेकर चले गए. भारतीय टीम ने पोस्ट-मैच समारोह में ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था. इसके बाद नकवी ने पारंपरिक पुरस्कार समारोह आयोजित नहीं किया और ACC अधिकारियों को ट्रॉफी वापस ले जाने का आदेश दिया.
क्या बोले BCCI सचिव?
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि वे नकवी की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं. यदि नकवी की तरफ से कोई जवाब नहीं आता है, तो BCCI इस मामले को ICC के पास आधिकारिक पत्र के माध्यम से ले जाएगी. उन्होंने कहा कि बोर्ड कदम-कदम पर प्रक्रिया का पालन कर रहा है और मामले को आगे बढ़ाएगा.
ट्रॉफी की वर्तमान स्थिति
एशिया कप की ट्रॉफी फिलहाल दुबई में ACC के कार्यालय में रखी हुई है. 10 अक्टूबर को रिपोर्ट्स में बताया गया कि ट्रॉफी को नकवी की अनुमति के बिना किसी को नहीं दी जाएगी और न ही किसी स्थान पर ले जाया जाएगा. नकवी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि केवल वे व्यक्तिगत रूप से ही ट्रॉफी सौंपेंगे.
ACC ऑफिस में ही है ट्रॉफी
बताया गया कि ट्रॉफी ACC कार्यालय में सुरक्षित है और नकवी ने यह सुनिश्चित किया है कि इसे उनके बिना अनुमति या व्यक्तिगत उपस्थिति के किसी को नहीं दिया जाएगा. नकवी ट्रॉफी केवल BCCI या भारतीय टीम को व्यक्तिगत रूप से सौंपेंगे.
विवाद की जड़
एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच कड़ी प्रतिद्वंदिता देखने को मिली. भारतीय खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाए और दोनों टीमों ने राजनीतिक संदेश देने वाले इशारे किए. नकवी ने भी सोशल मीडिया पर राजनीतिक बयान जारी किए.
आगामी कदम
BCCI ने कहा है कि वे मामले को धीरे-धीरे कदम-कदम पर सुलझाएंगे. यदि नकवी की तरफ से कोई समाधान नहीं आता है, तो ICC के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. बोर्ड का कहना है कि ट्रॉफी का सुरक्षित और भारत को सही समय पर हस्तांतरण सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है.
राजनीतिक और खेल का संगम
यह विवाद केवल खेल तक सीमित नहीं रहा. भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से मौजूद राजनीतिक तनाव ने इसे और बढ़ा दिया. ट्रॉफी विवाद ने क्रिकेट प्रेमियों और मीडिया में गर्म बहस छेड़ दी है, जिसमें खेल और राजनीति के मिश्रण की समीक्षा की जा रही है.