Begin typing your search...

एशिया कप 2025 विवाद के बाद मोहसिन नकवी के खिलाफ आर-पार के मूड में BCCI, ICC से की यह बड़ी कार्रवाई करने की मांग

एशिया कप 2025 विवाद में BCCI ने ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. नकवी ने भारत को ट्रॉफी देने से इनकार किया और कहा कि इसे लेने के लिए कप्तान सुर्यकुमार यादव को दुबई आना होगा. BCCI ने इस व्यवहार को ICC के सामने उठाने और उन्हें बोर्ड से हटाने की योजना बनाई है.भारत-पाक मैच के दौरान और उसके बाद दोनों टीमों के बीच तनाव बढ़ने के कारण यह विवाद और गहरा गया.

एशिया कप 2025 विवाद के बाद मोहसिन नकवी के खिलाफ आर-पार के मूड में BCCI,  ICC से की यह बड़ी कार्रवाई करने की मांग
X
( Image Source:  X/@Wxtreme10 )

एशिया कप 2025 का फाइनल खत्म हो चुका है, लेकिन विवाद अभी भी जारी है. भारत ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की योजना बनाई है. यह कदम नकवी के एशिया कप ट्रॉफी के प्रेजेंटेशन में विवादित रवैये के कारण उठाया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने नकवी के व्यवहार को ICC के संज्ञान में लाने और उन्हें बोर्ड से हटाने की संभावना पर विचार करना शुरू कर दिया है.

फाइनल के बाद भारत को ट्रॉफी सौंपना था, लेकिन नकवी ने इसे ACC मुख्यालय में रोक रखा है. PCB अध्यक्ष ने सख्त निर्देश दिए हैं कि ट्रॉफी नकवी की अनुमति के बिना भारत को नहीं दी जाएगी.


'ट्रॉफी नकवी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं है'

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने साफ किया कि ट्रॉफी नकवी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं है. इसे तुरंत भारत को सौंपा जाना चाहिए. रिपोर्ट के मुताबिक, “BCCI स्पष्ट है कि नकवी का यह अधिकार नहीं था कि वे व्यक्तिगत रूप से ट्रॉफी सौंपने पर जोर दें और BCCI को भेजने से इनकार करें.”


भारत-पाकिस्तान मैच में दिखा तनाव

टूर्नामेंट के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच में तनाव भी देखने को मिला. सुर्यकुमार यादव की टीम ने 14 सितंबर को पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया, जिससे सुपर 4 में राजनीतिक विवाद पैदा हो गया. मैदान पर भी खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हुई, जिसमें हारिस रऊफ, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल शामिल थे.


नकवी के राजनीतिक बयानों ने और बिगाड़ दी स्थिति

नकवी के राजनीतिक बयानों ने स्थिति और बिगाड़ दी. टूर्नामेंट के दौरान और बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ टिप्पणियां कीं, जो ACC अध्यक्ष के गैर-राजनीतिक दायित्वों का उल्लंघन थी. फाइनल के बाद ACC की बैठक में BCCI प्रतिनिधियों राजीव शुक्ला और आशीष शेलर ने नकवी से ट्रॉफी पर बात की. शुरू में नकवी ने भारत को जीत की बधाई देने से इनकार किया, लेकिन बाद में शेलर के आग्रह पर बधाई दी. हालांकि, उन्होंने ट्रॉफी सौंपने में अनिच्छा जताई.


नकवी ने कहा- सूर्यकुमार यादव दुबई आकर ट्रॉफी ले जाएं

क्रिकेट नियमों के अनुसार, ट्रॉफी अब तक मुंबई में BCCI मुख्यालय भेजी जानी चाहिए थी, लेकिन नकवी ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर भारत ट्रॉफी चाहता है, तो कप्तान सुर्यकुमार यादव को व्यक्तिगत रूप से दुबई आकर इसे लेना होगा. यह विवाद न केवल ट्रॉफी प्रस्तुति में देरी ला रहा है, बल्कि ICC हस्तक्षेप की मांग भी बढ़ा रहा है.


यह स्थिति दक्षिण एशिया में खेल और राजनीति को अलग करने की चुनौतियों को दिखाती है. भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नकवी को उनके कथित प्रोटोकॉल और शिष्टाचार उल्लंघन के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख