Begin typing your search...

किसी के साथ ऐसा... वर्ल्‍डकप जीतने वाली पाक टीम को PM से मिला चेक हुआ बाउंस, PCB ने भी कर लिया किनारा; पूर्व क्रिकेटर का खुलासा | Video

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और राजनीति पर विवाद उजागर हुआ. PCB चीफ मोहसिन नकवी और राजनीतिक दबाव ने खिलाड़ियों पर भारी असर डाला. साथ ही, सईद अजमल ने 2009 टी20 वर्ल्ड कप टीम को 25 लाख रुपये न मिलने का पुराना खुलासा किया. भारतीय बोर्ड की पारदर्शिता के मुकाबले पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशासन में सुधार की आवश्यकता सामने आई है.

किसी के साथ ऐसा... वर्ल्‍डकप जीतने वाली पाक टीम को PM से मिला चेक हुआ बाउंस, PCB ने भी कर लिया किनारा; पूर्व क्रिकेटर का खुलासा | Video
X
( Image Source:  X/LogicLitLatte )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 30 Sept 2025 10:04 AM

एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत से हारकर दूसरा स्थान हासिल किया. हालांकि टीम ने श्रीलंका और बांग्लादेश को हराया, लेकिन उनका प्रदर्शन औसत था. कई विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान की जीतें सिर्फ विरोधी टीमों की कमजोरियों और कुछ खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के कारण मिलीं. असलियत यह है कि इस प्रदर्शन के आधार पर पाकिस्तान का जीतना कोई चौंकाने वाली बात नहीं थी.

खेल मैदान पर औसत प्रदर्शन के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैदान के बाहर भी विवाद खड़े किए. भारत के खिलाड़ियों ने हाथ न मिलाने के बाद PCB ने मैच रेफरी एंडी पाइकक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके अलावा PCB चीफ मोहसिन नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी को लेकर विवाद पैदा किया और भारत ने ट्रॉफी लेने से मना किया, जिसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए. इन सबके बीच अब एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 2009 के समय के पीएम रहे यूसुफ रजा गिलानी ने जो चेक दिया था वो बाउंस हो गया था.

PCB और राजनीति ने क्रिकेट को किया बर्बाद

पाकिस्तान बोर्ड और राजनीतिक हस्तक्षेप ने क्रिकेट खिलाड़ियों को बलि का बकरा बना दिया है. इंडिया बनाम पाकिस्तान सुपर फोर गेम से पहले नकवी ने खिलाड़ियों को राजनीतिक संदेश देने को कहा. हारिस रउफ इसका शिकार बने और उन्हें ICC द्वारा दंडित किया गया. फाइनल में दबाव के बावजूद हारिस का प्रदर्शन खराब रहा, जिससे पाकिस्तान एशिया कप जीत नहीं पाया. ऐसे खिलाड़ियों पर गलत राजनीति का बोझ डालना आम है.

हारिस रउफ और फाइनल का दबाव

फाइनल में हारिस रउफ का प्रदर्शन पाकिस्तान टीम के लिए महंगा साबित हुआ. खराब पारी के कारण उन्हें आगामी दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर किया जा सकता है. यह घटना दिखाती है कि खिलाड़ियों पर बोर्ड और राजनीतिक दबाव किस हद तक असर डाल सकता है और उनका करियर किस तरह प्रभावित होता है.

सईद अजमल का पुराना खुलासा

एशिया कप हार के बाद सईद अजमल का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने बताया कि 2009 में पीएम यूसुफ रजा गिलानी ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 25 लाख रुपये देने का वादा किया था, सभी खिलाड़ियों को चेक दिया गया था. जब चेक बैंक में जमा किया तो वो बाउंस हो गया. इसके बाद खिलाड़ी को बताया गया कि ये पैसे PCB की तरफ से दिए जाएंगे. हालांकि PCB ने भी वो पैसे नहीं दिए. अजमल ने कहा, "हमें भरोसा था कि PCB चीफ इसे पूरा करेंगे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और ICC से जो पैसा मिला वो ही हमें मिला. बाकी किसी ने नहीं दिया."

भारतीय क्रिकेट का पारदर्शी रवैया

इस बीच BCCI ने एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम को 21 करोड़ रुपये का इनाम दिया. भारतीय बोर्ड और सरकार हमेशा खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के अनुसार पुरस्कृत करती रही हैं. इससे खिलाड़ियों में विश्वास बना रहता है और वे भ्रष्ट गतिविधियों से दूर रहते हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट में सुधार की जरूरत

सियासत और बोर्ड की राजनीति ने पाकिस्तान क्रिकेट को कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मसार किया है. खिलाड़ियों को संरक्षण और उचित पुरस्कार नहीं मिलने से उनकी मानसिक स्थिति पर असर पड़ता है. बोर्ड को चाहिए कि खिलाड़ियों के हित में पारदर्शी निर्णय लें और उन्हें राजनीतिक दांव-पेच से दूर रखें.

भविष्य के लिए सबक

पाकिस्तान को भारतीय मॉडल से सीख लेनी चाहिए, जिसमें खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाता है और भ्रष्टाचार की संभावनाओं को कम किया जाता है. सही प्रोत्साहन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

राजनीति बर्बाद करता है खिलाड़ियों का करियर

पाकिस्तान क्रिकेट की कहानी दर्शाती है कि राजनीति और खेल का मिश्रण अक्सर खिलाड़ियों के करियर को प्रभावित करता है. खिलाड़ी मैदान में अच्छा प्रदर्शन करें, लेकिन बाहर की राजनीति और भ्रष्टाचार उनके प्रयासों को रौंद सकती है. यह समय है कि पाकिस्तान बोर्ड और सरकार दोनों गंभीरता से सुधार के कदम उठाएं.

पाकिस्तानक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख