भारत ने रिकॉर्ड नौवीं बार जीता एशिया कप, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का लिया बदला
भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड नौवीं बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. तिलक वर्मा ने शानदार फिफ्टी लगाई. वहीं, गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाए. इस जीत के साथ ही भारत ने 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 180 रनों से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया.

Asia Cup Final 2025 IND vs PAK Highlights: भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड नौवीं बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. तिलक वर्मा ने शानदार फिफ्टी लगाई. वहीं, गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाए. इस जीत के साथ ही भारत ने 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 180 रनों से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया.
भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 5, शुभमन गिल ने 12, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 1, शिवम दुबे ने 32 और संजू सैमसन ने 24 रन बनाए. वहीं, पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ ने 3 विकेट, जबकि अबरार अहमद और शाहीन अफरीदी को 1-1 विकेट मिला.
फाइनल मुकाबले में छाए तिलक वर्मा
फाइनल मुकाबले में तिलक वर्मा छा गए. उन्होंने न केवल फिफ्टी लगाई, बल्कि टीम इंडिया को मुश्किल से बाहर भी निकाला. उन्होंने 53 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए. वहीं, रिंकू सिंह 1 गेंद पर 4 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने ही चौका जड़कर टीम को पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दिलाई.
साहिबजादा फरहान ने जड़ी फिफ्टी
पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी जड़ते हुए 57 रन बनाए. वहीं, फखर जमान ने 46 और सैम अयूब ने 14 रन बनाए, जबकि 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. इसमें मोहम्मद हारिस (0), सलमान आगा (8), हुसैन तलत (1), मोहम्मद नवाज (6), शाहीन अफरीदी (0), फहीम अशरफ और हारिस रऊफ (6) शामिल हैं. कुलदीप यादव ने अयूब, आगा, अफरीदी और अशरफ को पवेलियन भेजा. उन्होंने इस एशिया कप में कुल 17 विकेट विकेट चटकाकर फजहलक फारूकी के एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की.
फाइनल में दिखा भारत का दबदबा
मेलबर्न में खेले गए 1984/85 बेंसन एंड हेजेस कप के फाइनल से लेकर 1997/98 इंडिपेंडेंस कप और 2007 टी20 विश्व कप तक, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई यादगार जीत दर्ज की हैं. इस सिलसिले को दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 फाइनल में भी जारी रखते हुए भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. भारत ने पाकिस्तान को फाइनल्स में अब तक 5 बार मात दी है.
- 1984/85 (मेलबर्न, बेंसन एंड हेजेस कप) – 8 विकेट से जीत
- 1997/98 (ढाका, इंडिपेंडेंस कप, बेस्ट ऑफ थ्री) – 8 विकेट से जीत
- 1997/98 (ढाका, इंडिपेंडेंस कप, बेस्ट ऑफ थ्री) – 3 विकेट से जीत
- 2007 (जोहान्सबर्ग, टी20 विश्व कप) – 5 रन से जीत
- 2025 (दुबई, एशिया कप) – 5 विकेट से जीत
पिछले 5 में 4 एशिया कप भारत के नाम
भारत ने पिछले पांच एशिया कप में से चार अपने नाम किए हैं. उसने कुल 9 बार (7 वनडे, 2 टी20) यह खिताब जीतकर सबसे सफल टीम बन गई है. इतना ही नहीं, भारत ने मल्टी-नेशन टी20 टूर्नामेंट्स में भी अपराजेय प्रदर्शन किया है. 2023 से अब तक भारत ने सभी 17 पूरे हुए मैच जीते हैं, जिसमें 2 (एशियन गेम्स 2023), 8 (टी20 विश्व कप 2024) और 7 (एशिया कप 2025) शामिल हैं.
इन खिताबी टूर्नामेंट्स में अपराजेय रहा भारत
- एशिया कप 2016
- एशियन गेम्स 2023
- टी20 विश्व कप 2024
- एशिया कप 2025
भारत का यह दबदबा दिखाता है कि बड़े मौकों पर उसका खेल बाकी टीमों से कई कदम आगे है. टी-20 वर्ल्डकप के बाद एशिया कप की यह जीत लंबे समय तक याद रखी जाएगी.