अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को करार... Bumrah ने Rauf को किया बोल्ड, फिर Plane Crash का किया इशारा-VIDEO वायरल
एशिया कप 2025 फाइनल में जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तानी बल्लेबाज हारिस रऊफ को शानदार यॉर्कर पर बोल्ड कर प्लेन सेलिब्रेशन किया और पुरानी तनातनी का जवाब दिया. बुमराह से पहले कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी को झकझोर दिया. पाकिस्तान की टीम 146 रन पर सिमट गई. साहिबजादा फरहान ने 57 और फखर जमान ने 46 रन बनाए. भारत की ओर से अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने भी 2-2 विकेट झटके.

Asia Cup Final 2025, IND vs PAK, Bumrah Plane Crash Celebration: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के हारिस रऊफ को खतरनाक यॉर्कर पर बोल्ड कर पवेलियन भेजा. विकेट लेने के बाद बुमराह ने अनोखा 'प्लेन सेलिब्रेशन' किया, मानो पाकिस्तानी जेट को जमीन पर गिरा दिया हो. यह जश्न सीधे-सीधे रऊफ को जवाब था, जिन्होंने सुपर-4 मैच में भारत के खिलाफ उकसाने वाले इशारे किए थे. उस समय बीसीसीआई ने आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद रऊफ पर मैच फीस का 30% जुर्माना लगा था. वहीं पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को भी 'गन सेलिब्रेशन' करने पर चेतावनी मिली थी.
बुमराह ने मैच में 3.1 ओवर गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उन्होंने मोहम्मद नवाज और हारिस रऊफ को पवेलियन भेजा. रऊफ को बोल्ड करने के बाद बुमराह के सेलिब्रेशन का वीडियो X पर शेयर कर एक यूजर ने लिखा- अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को करार...
पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर सिमटी
फाइनल में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई. टीम के लिए साहिबजादा फरहान ने 38 गेंदों पर 57 रन और फखर जमान ने 35 गेंदों पर 46 रन की अहम पारियां खेलीं. वहीं, सैम अयूब ने भी 14 रन बनाए, जबकि 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. तीन बल्लेबाज तो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
कुलदीप यादव ने चटकाए चार विकेट
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने चार विकेट चटकाए, जबकि अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो सफलताएं मिलीं। बुमराह का यह विकेट और सेलिब्रेशन फाइनल में भारत के आत्मविश्वास का अहम मोड़ साबित हुआ.