Begin typing your search...

बौखला गया है PCB! सूर्यकुमार यादव के बाद अर्शदीप सिंह की ICC से की शिकायत, लेकिन Rauf- Farhan की करतूत पर चुप क्यों?

एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबले के बाद PCB ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज करवाई. आरोप है कि अर्शदीप ने दर्शकों की ओर आपत्तिजनक इशारे किए, जिससे खेल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा. इससे पहले सूर्यकुमार यादव और हारिस रऊफ भी कोड ऑफ कंडक्ट उल्लंघन के दोषी पाए गए थे. PCB ने ICC से अर्शदीप पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है और विवाद ने भारत-पाकिस्तान मुकाबलों की गर्माहट को और बढ़ा दिया.

बौखला गया है PCB! सूर्यकुमार यादव के बाद अर्शदीप सिंह की ICC से की शिकायत, लेकिन Rauf- Farhan की करतूत पर चुप क्यों?
X
( Image Source:  X )

Pakistan Cricket Board complain against Arshdeep Singh: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में शिकायत दर्ज करवाई है. PCB का आरोप है कि अर्शदीप ने 21 सितंबर को खेले गए एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबले के बाद दर्शकों की ओर आपत्तिजनक इशारे किए थे. इस मामले को लेकर पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट जिओ टीवी ने रिपोर्ट प्रकाशित की है. ऐसे में सवाल उठता है कि हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान ने जो किया, क्या वह सुखद और मनभावन था.

PCB की शिकायत में कहा गया है कि अर्शदीप का व्यवहार अनैतिक और ICC के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है. बोर्ड ने भारतीय गेंदबाज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सजा की मांग की है, क्योंकि उनके अनुसार यह व्यवहार क्रिकेट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाता है.

सूर्यकुमार यादव और हारिस रऊफ पर लगा मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना

इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच हुए विवादित मैचों के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ को ICC द्वारा कोड ऑफ कंडक्ट उल्लंघन का दोषी पाया गया था. दोनों खिलाड़ियों पर 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था. इसके खिलाफ BCCI और PCB ने अलग-अलग अपील की थी.

सूर्यकुमार यादव ने जीत को पहलगाम हमले के पीड़ितों को किया समर्पित

ध्यान रहे कि सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में मिली जीत को पहलगाम हमले के पीड़ितों और भारतीय सेना को समर्पित किया था. इस दौरान टीम इंडिया ने किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ हाथ नहीं मिलाया. PCB ने इस बयान को राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया और ICC में शिकायत दर्ज कराई थी.

भारतीय कप्तान पर खेल भावना का उल्लंघन करने का आरोप

बोर्ड का आरोप है कि भारतीय कप्तान और टीम ने जानबूझकर खेल भावना का उल्लंघन किया और हैंडशेक नहीं करके मैच की परंपरा तोड़ी, जबकि ICC के नियमों में कहीं भी हाथ मिलाने की अनिवार्यता नहीं लिखी गई है. इस बीच, अर्शदीप के इशारों को लेकर PCB की शिकायत ने एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान मुकाबलों के दौरान मैदान के बाहर बढ़ते विवादों को फिर से ताजा कर दिया है.

रऊफ और फरहान की करतूत क्यों नहीं दिखाई दे रही है?

ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या पीसीबी को रऊफ और साहिबजादा फरहान की करतूत नजर नहीं आ रही है. रऊफ ने 6-0 और फाइटर प्लेन के गिरने से जैसे इशारे किए थे, जिस पर अर्शदीप ने पलटवार करते हुए उसी तरह का इशारा किया तो पीसीबी को मिर्ची क्यों लग गई. अब देखने वाली बात होगी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की शिकायत पर अर्शदीप सिंह के ऊपर कार्रवाई होती है या नहीं.

क्रिकेट न्‍यूजएशिया कप
अगला लेख