क्या अर्शदीप सिंह एशिया कप का फाइनल खेलेंगे? अश्विन ने गंभीर से कहा- वह भारत का प्रीमियर गेंदबाज है, उसने 101 विकेट लिए हैं
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एशिया कप फाइनल से पहले हेड कोच गौतम गंभीर को सलाह दी है कि अर्शदीप सिंह को हर हाल में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए. श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी कर अर्शदीप ने भारत को जीत दिलाई और दबाव की घड़ी में अपनी उपयोगिता साबित की. अश्विन का मानना है कि बुमराह की मौजूदगी के बावजूद अर्शदीप भारत के प्रीमियर गेंदबाज हैं. अब देखना होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में उन्हें मौका मिलता है या नहीं.

Ravichandran Ashwin on Arshdeep Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को सलाह दी है कि एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को हर हाल में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाए. फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. अर्शदीप सिंह, जो कि भारत के सबसे सफल T20I गेंदबाज हैं और अब तक 101 विकेट ले चुके हैं, इस टूर्नामेंट में सिर्फ दो मैच ही खेल पाए हैं.
टीम मैनेजमेंट अब तक जसप्रीत बुमराह के साथ एक ही फ्रंटलाइन पेसर खिलाने की रणनीति पर कायम रहा है, जबकि हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर्स को तेज गेंदबाजी विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया गया, लेकिन अर्शदीप सिंह ने सुपर 4 के मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ अपने प्रदर्शन से एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित कर दी. रोमांचक मैच में उन्होंने न केवल आखिरी ओवरों में सटीक यॉर्कर डालकर बल्लेबाजों को बांधे रखा, बल्कि सुपर ओवर में भी मात्र 2 रन दिए, जिससे भारत ने आराम से लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की. उनके प्रदर्शन ने यह दिखा दिया कि दबाव की स्थिति में भी वे कितने भरोसेमंद हैं.
“अर्शदीप सिंह प्लेइंग इलेवन में अनिवार्य हैं”
अपने यूट्यूब चैनल ‘Ash Ki Baat’ पर बोलते हुए अश्विन ने कहा कि अर्शदीप 'अनिवार्य' खिलाड़ी हैं और उन्हें किसी भी परिस्थिति में टीम से बाहर नहीं बैठाना चाहिए. अश्विन ने कहा, “एशिया कप शुरू होने से पहले ही मैंने कहा था कि अर्शदीप सिंह प्लेइंग इलेवन में अनिवार्य हैं. श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में उन्होंने जिस तरह गेंदबाजी की, उसने मेरी बात को सही साबित कर दिया. बुमराह इस मैच में नहीं थे, जो कि एक बड़ी कमी थी, लेकिन अर्शदीप ने जिम्मेदारी उठाकर शानदार प्रदर्शन किया.”
“भारत की टीम में नंबर-8 स्लॉट पर अर्शदीप सिंह ही होने चाहिए”
अश्विन ने आगे कहा कि जब टीम में बुमराह मौजूद होते हैं तो फोकस उन्हीं पर रहता है और अर्शदीप की चर्चा कम होती है, लेकिन वह खुद मानते हैं कि अर्शदीप मौजूदा समय में भारत के प्रीमियर गेंदबाज हैं. उन्होंने कहा, “उसने 100 विकेट लिए हैं और एक बार फिर साबित किया कि वह कितने अच्छे हैं. भारत की टीम में नंबर-8 स्लॉट पर अर्शदीप सिंह ही होने चाहिए, उन्हें बाहर रखना सही नहीं है.”
एशिया कप 2025 में भारत ने बरकरार रखी अपनी अपराजेय लय
फिलहाल भारत ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2025 में अपनी अपराजेय लय बरकरार रखी है. अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या टीम इंडिया पाकिस्तान को मात देकर खिताब अपने नाम कर पाएगी और अर्शदीप सिंह को निर्णायक फाइनल में मौका मिलेगा या नहीं.