Begin typing your search...

IND Vs SL: सुपर ओवर में भारत ने श्रीलंका को हराया, निसांका की सेंचुरी नहीं आई काम; अभिषेक शर्मा-कुलदीप यादव ने रचा इतिहास

एशिया कप क2025 का अंतिम मुकाबला रोमांच से भरा रहा. भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने भी 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए. इससे मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया, जहां भारत ने आसान जीत दर्ज की. इस मैच में पथुम निसांका, अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव ने रिकॉर्ड ब्रेकिंग प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया.

IND Vs SL: सुपर ओवर में  भारत ने श्रीलंका को हराया, निसांका की सेंचुरी नहीं आई काम; अभिषेक शर्मा-कुलदीप यादव ने रचा इतिहास
X
( Image Source:  ANI )

Asia Cup 2025 India Vs Sri Lanka Super 4 Match Highlights: एशिया कप 2025 के आखिरी सुपर-4 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा. मैच का नतीजा सुपर ओवर में आया. इससे पहले, भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने भी 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया था, जबकि तिलक वर्मा ने भी उपयोगी पारी खेली थी. वहीं, श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका ने शानदार शतक लगाया.

निसांका ने 58 गेंद में 107 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 7 चौके शामिल रहे. उनके अलावा कुशल परेरा ने भी फिफ्टी जड़ी. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए एशिया कप 2025 की दूसरी शतकीय साझेदारी देखने को मिली. कुशल परेरा ने 58 और कप्तान चरिथ असलंका ने 5 रन बनाए, जबकि कुशल मेंडिस अपना खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं, दसुना शनाका 22 ओर जनिथ लियांगे 2 रन पर नॉट आउट रहे.

सुपर ओवर में महज 1 रन ही बना सकी श्रीलंका

सुपर ओवर में श्रीलंका की टीम महज 2 रन ही बना सकी, जिसे भारतीय टीम ने सफलतापूर्वक हासिल कर लिया. सूर्यकुमार यादव ने वानिंदु हसरंगा की पहली ही गेंद पर 3 विकेट लेकर टीम को जीत दिला दी. इससे पहले, श्रीलंका को अर्शदीप सिंह के ओवर की पहली ही गेंद पर कुशल परेरा के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद चौथी गेंद पर दसुना शनाका भी आउट होकर पवेलियन लौट गए. टीम की ओर से एकमात्र रन कामिंदु मेंडिस ने बनाया, जबकि 1 रन वाइड के रूप में मिला.

निसांका ने रचा इतिहास

निसांका ने इस मैच में इतिहास रच दिया. वे टी-20 एशिया कप में शतक लड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले विराट कोहली और बाबर हयात ने शतक सेंचुरी जड़ी थी. वहीं, निसांका टी-20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले श्रीलंका के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.

टी20 एशिया कप में शतक

  • 122 - बाबर हयात (हांगकांग) बनाम ओमान, फतुल्लाह, 2016
  • 122* - विराट कोहली (IND) बनाम AFG, दुबई, 2022
  • 101* - पथुम निसांका (श्रीलंका) बनाम भारत, दुबई, 2025**

T20I में श्रीलंका के लिए शतक

  • 100 - एम जयवर्धने बनाम ZIM, 2010 विश्व कप
  • 104* - टी दिलशान बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2011
  • 101 - कुसल परेरा बनाम न्यूजीलैंड, 2025
  • 101* - पथुम निसांका बनाम भारत, 2025

कुलदीप यादव ने रचा इतिहास

कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिए. इसके साथ ही, उन्होंने इतिहास रच दिया. अब वे टी-20 एशिया कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. उन्होंने यूएई के अमजद जावेद का रिकॉर्ड तोड़ा. कुलदीप के 13 विकेट हो गए हैं, जबकि जावेदन ने 12 विकेट लिए थे.

टी20 एशिया कप संस्करण में सर्वाधिक विकेट

  • 13- कुलदीप यादव (भारत), 2025 (6 पारी, ER: 6.04)
  • 12 - अमजद जावेद (यूएई), 2016 (7 पारी, ER: 7.34)
  • 11 - अल-अमीन हुसैन (बीएएन), 2016 (5 पारी, ER: 7.96)
  • 11 - मोहम्मद नवीद (यूएई), 2016 (7 पारी, ER: 5.24)
  • 11 - भुवनेश्वर कुमार (IND), 2022 (5 पारी, ER: 6.05)

अभिषेक शर्मा ने बनाए 61 रन

भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 31 गेंदों पर 2 छक्के और 8 चौके लगाते हुए 61 रन की तेजतर्रार पारी खेली. वहीं, संजू सैमसन 39, सूर्यकुमार यादव 12, शुभमन गिल 4 और हार्दिक पांड्या 2 रन बनाकर आउट हुए.

तिलक वर्मा 49 और अक्षर पटेल 21 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. श्रीलंका की ओर से महीश तीक्षणा, वानिंदु हसरंगा, दसुन शनाका, दुष्मांथा चमीरा और असलंका ने 1-1 विकेट लिए.

क्रिकेट न्‍यूजएशिया कप
अगला लेख