Begin typing your search...

एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा, अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास; 13 साल बाद तोड़ा युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड

एशिया कप 2025 के दूसरे सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया. अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए. उन्होंने शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की. पाकिस्ता ने भारत के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने अंतिम ओवर में हासिल कर लिया.

एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा, अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास; 13 साल बाद तोड़ा युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड
X
( Image Source:  BCCI )

Asia Cup 2025 India vs Pakistan Super 4 Match Highlights: भारत और पाकिस्तान के बीत दुबई में खेला गया एशिया कप 2025 के सुपर-4 का दूसरा मुकाबला उम्मीद के मुताबिक ही तनाव, ड्रॉमा और रोमांच से भरा रहा. हालांकि, बाजी एक बार फिर भारत के हाथ लगी. पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. अभिषेक शर्मा की तूफानी फिफ्टी और शुभमन गिल की शानदार पारी ने मैच को शुरुआत में ही पाकिस्तान की पकड़ से बाहर कर दिया.

भारत-पाक मैच का यह रिजल्ट पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को करारा जवाब है, जिन्होंने फिफ्टी जड़ने के बाद ड्रेंसिंग रूम और दर्शकों की तरफ बैट को बंदूक जैसा तानकर गन सेलिब्रेशन किया था. इससे 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले की यादें ताजा हो गईं, जिसमें 26 लोगों को उनका धर्म पूछकर गोली मार दी गई. पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर अंतिम ओवर में हासिल कर लिया.

अभिषेक शर्मा की शानदार फिफ्टी

अभिषेक शर्मा ने 39 गेंद में 74 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 6 चौके शामिल रहे. वहीं, शुभमन गिल ने 28 गेंद में 47 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए, जबकि संजू सैमसन ने 13 रन बनाए. हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव बगैर खाता खोले आउट हो गए. तिलक वर्मा 30 और हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने 2, जबकि अबरार अहमद और फहीम अशरफ ने 1-1 विकेट लिए.

अभिषेक शर्मा ने मैच की पहली ही गेंद पर जड़ा छक्का

इस मैच में भारत की पारी की पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा ने छक्का जड़ दिया. यह कारनामा उन्होंने एक बार पहले भी किया था. अब तक भारत की तरफ से रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ही यह कारनामा कर पाए हैं.

टी20I पारी की पहली गेंद पर छक्का जड़ते भारतीय बल्लेबाज

  • रोहित शर्मा, आदिल राशिद, अहमदाबाद, 2021
  • यशस्वी जायसवाल, सिकंदर रजा, हरारे, 2024
  • संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, मुंबई विश्व कप, 2025
  • अभिषेक शर्मा, हैदर अली, दुबई, 2025
  • अभिषेक शर्मा, शाहीन अफरीदी, दुबई, 2025

भारत-पाक टी-20 मैच में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले भारतीय बने अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबलों में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे और पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान युवराज सिंह का 29 गेंद में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सबसे कम गेंद में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज के नाम पर दर्ज है.

भारत-पाक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज़ अर्धशतक (गेंदों के हिसाब से)

  • 23- मोहम्मद हफीज, अहमदाबाद 2012
  • 24- अभिषेक शर्मा, दुबई 2025 *
  • 29- युवराज सिंह, अहमदाबाद 2012
  • 32- इफ्तिखार अहमद, मेलबर्न 2022
  • 33- मिस्बाह-उल-हक, डरबन 2007

साहिबजादा फरहान ने बनाए 58 रन

पाकिस्तान की तरफ से साहिबजादा फरहान ने 45 गेंद में 3 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 58 रन बनाए. उनके अलावा, फखर जमान ने 15, सईम अयूब ने 21. हुसैन तलत ने 10 और मोहम्मद नवाज ने 21 रन बनाए. सलमान आगा 17 और फहीम अशरफ 20 रन बनाकर नाबाद रहे.

शिवम दुबे ने चटकाए 2 विकेट

भारत की तरफ से शिम दुबे ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला. जसप्रीत बुमराह सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 45 रन दिए.

अगला लेख