Begin typing your search...

पहलगाम हमले की यादें फिर हुई ताजा! पाक के साहिबजादा ने भारत के जख्मों पर छिड़का नमक, फिफ्टी जड़ने के बाद तानी 'बंदूक'

एशिया कप 2025 सुपर-4 में पाकिस्तान ओपनर साहिबजादा फरहान ने 58 रनों की आतिशी पारी खेलकर आधी सदी पूरी की और गन स्टाइल सेलिब्रेशन से माहौल गरमा दिया. उनके इस अंदाज ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया. मैच में फखर ज़मान का आउट भी विवादों में घिरा रहा, वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा ने एक बार फिर हैंडशेक से दूरी बनाई. भारत-पाकिस्तान टकराव में मैदान के साथ-साथ सेलिब्रेशन और विवाद भी सुर्खियों में छाए रहे.

पहलगाम हमले की यादें फिर हुई ताजा! पाक के साहिबजादा ने भारत के जख्मों पर छिड़का नमक, फिफ्टी जड़ने के बाद तानी बंदूक
X

Asia Cup 2025 India vs Pakistan Super 4 Match: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबले में शुरुआत से ही हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने भारतीय गेंदबाजी पर जोरदार हमला बोलते हुए पावरप्ले में ही जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को निशाना बनाया. फरहान ने महज 45 गेंदों में 58 रन (5 चौके, 3 छक्के) ठोककर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को बैकफुट पर धकेल दिया. हालांकि, उनके अर्धशतक से ज्यादा चर्चा में रही उनकी गन-सेलिब्रेशन स्टाइल.

दसवें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर जैसे ही फरहान ने फिफ्टी पूरी की, उन्होंने बल्ले को बंदूक बनाकर 'फायरिंग' का इशारा किया. नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े सईम अयूब ने भी उन्हें तालियां बजाकर बधाई दी... मगर यह जश्न सोशल मीडिया पर भारत-पाक तनाव के बीच आग में घी डालने जैसा माना जा रहा है. अंततः शिवम दुबे ने उन्हें 15वें ओवर में पवेलियन भेज दिया.

फखर जमान के आउट होने पर मचा विवाद

मैच का एक और बड़ा फ्लैशप्वॉइंट रहा फखर ज़मान का विवादित आउट... तीसरे ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर उन्होंने हल्का सा एज लिया, जिसे विकेटकीपर संजू सैमसन ने लो कैच के रूप में पकड़ने का दावा किया. थर्ड अंपायर ने कई एंगल से रिप्ले देखने के बाद उन्हें आउट करार दिया, लेकिन ज़मान नाराज होकर अनिच्छा से पवेलियन लौटे.

सूर्यकुमार यादव ने फिर नहीं मिलाया सलमान अली आगा से हाथ

इस मैच से पहले भी माहौल गरम था. सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा टॉस पर आमने-सामने तो आए लेकिन न हाथ मिलाया, न नजरें मिलाईं. यह ‘नो-हैंडशेक’ प्रोटोकॉल पिछले मुकाबले की तरह इस मैच में भी जारी रहा.

ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

गौरतलब है कि इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर जीत को पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों और सेना को समर्पित किया था. उस बयान ने पाकिस्तान खेमे को खलिश दी थी. अब फरहान का 'गन-जश्न' भी उसी विवाद को और हवा देने वाला माना जा रहा है.

एशिया कपक्रिकेट न्‍यूजपाकिस्तान
अगला लेख