Begin typing your search...

Asia Cup 2025: IND vs PAK सुपर-4 मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने लगाए ‘6-0’ के नारे, मच गया बवाल

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मुकाबले से पहले माहौल गरमा गया. दुबई की ICC अकादमी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने ‘6-0, 6-0’ के नारे लगाए, जो भारत के लिए तंज के रूप में देखे जा रहे हैं. ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को हराया था, लेकिन अब सुपर-4 में तनाव बढ़ गया है. जानें किसने शुरू किया विवाद और सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया.

Asia Cup 2025: IND vs PAK सुपर-4 मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने लगाए ‘6-0’ के नारे, मच गया बवाल
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 21 Sept 2025 11:20 AM

एशिया कप 2025 का रोमांच लगातार अपने चरम पर है. सुपर-4 में आज (21 सितंबर) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी. ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था, लेकिन मैच के बाद हुए हैंडशेक विवाद ने माहौल को और गरमा दिया. अब सुपर-4 मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों की कुछ हरकतों ने फिर से क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा छेड़ दी है.

जानकारी के अनुसार, दुबई की ICC अकादमी में हालिया प्रैक्टिस सेशन के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने ‘6-0, 6-0’ के नारे लगाए. इसे भारतीय टीम के लिए एक तंज के रूप में देखा जा रहा है. यह नारा पाकिस्तान वायुसेना द्वारा हालिया सैन्य टकराव में भारतीय लड़ाकू विमानों के खिलाफ दावा किए गए छह विमान गिराने की घटना से जोड़ा जा रहा है.

हारिस रऊफ ने की शुरुआत

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने इस नारे की शुरुआत की और बाकी खिलाड़ी भी इसमें शामिल हो गए. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में हारिस रऊफ 6-0 का इशारा करते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे फैंस के बीच गर्मागरमी का माहौल बन गया है. यह हरकत दर्शकों और क्रिकेट कमेंटेटरों दोनों के लिए चिंता का विषय बन गई है.

भारतीय टीम ने नहीं मिलाया था हाथ

ग्रुप स्टेज मैच के बाद से ही भारत-पाक के बीच तनाव बना हुआ है. अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ न मिलाने का निर्णय लिया था. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार किया और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की मांग की थी.

सुपर-4 मैच में रेफरी हैं एंडी पायक्रॉफ्ट

अब सुपर-4 मैच के लिए वही रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट नियुक्त किए गए हैं. यह विवादित नियुक्ति फिर से तनाव को बढ़ा सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ये हरकतें मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश हो सकती हैं.

फैंस और सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

सोशल मीडिया पर भारतीय और पाकिस्तानी फैंस के बीच बहस छिड़ गई है. भारतीय समर्थक इसे टीम इंडिया को चुनौती देने की नाकाम कोशिश बता रहे हैं, जबकि पाकिस्तानी फैंस इसे अपनी टीम का आत्मविश्वास दर्शाने वाला कदम मान रहे हैं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यह मैच की लाइव कवरेज को और रोचक बना रहा है.

मैच से पहले हाई वोल्टेज माहौल

सुपर-4 मैच में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत सिर्फ खेल का ही नहीं, बल्कि मानसिक और रणनीतिक टकराव का भी प्रदर्शन होगी. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में दबदबा बनाया था, लेकिन पाकिस्तान की मानसिक तैयारी और खिलाड़ियों की हरकतें यह संकेत दे रही हैं कि मुकाबला आसान नहीं होगा. फैंस की निगाहें इस हाई वोल्टेज मैच पर टिकी हैं.

एशिया कपक्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख