Begin typing your search...

Asia Cup 2025 के Super 4 में कब कौन सी टीम किससे भिड़ेगी, भारत का मुकाबला कब-कब है? जानिए सबकुछ

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबलों की शुरुआत 20 सितंबर से हो गई है, जिसमें पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया. भारत का पहला सुपर-4 मुकाबला 21 सितंबर को पाकिस्तान से होगा, जबकि इसके बाद टीम इंडिया 24 सितंबर को बांग्लादेश और 26 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगी. सभी चार टीमें एक-दूसरे से एक-एक मैच खेलेंगी और शीर्ष दो टीमें 28 सितंबर को फाइनल में आमने-सामने होंगी. अब तक भारत और श्रीलंका अजेय रहे हैं और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं.

Asia Cup 2025 के Super 4 में कब कौन सी टीम किससे भिड़ेगी, भारत का मुकाबला कब-कब है? जानिए सबकुछ
X
( Image Source:  ANI )

Asia Cup 2025 Super 4 schedule: एशिया कप 2025 के सुपर-4 के मुकाबलों की आज (20 सितंबर) से शुरुआत हो गई है. पहले मैच में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा. भारत और श्रीलंका टूर्नामेंट की ऐसी दो टीमें हैं, जो अब तक अजेय रही है.

भारत ने जहां संयुक्त अरब अमीरात (UAE), पाकिस्तान और ओमान को हराया. वहीं, श्रीलंका ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग को शिकस्त दी. आइए, जानते हैं कि सुपर-4 में कब कौन सी टीम किससे भिड़ेगी और भारत का मुकाबला कब है...

एशिया कप 2025 के सुपर-4 का पूरा शेड्यूल

  • 20 सितंबर- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
  • 21 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान
  • 23 सितंबर- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
  • 24 सितंबर- भारत बनाम बांग्लादेश
  • 25 सितंबर- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
  • 26 सितंबर- भारत बनाम श्रीलंका
  • 28 सितंबर- फाइनल

भारत के लिए अब तक कैसा टूर्नामेंट?

  • 10 सितंबर- भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया
  • 14 सितंबर- भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
  • 19 सितंबर- भारत ने ओमान को 21 रन से हराया

सुपर-4 में होंगे कुल 6 मुकाबले

बता दें कि सुपर-4 में कुल 6 मुकाबले होंगे. सभी 4 टीमें एक-दूसरे से एक-एक मुकाबला खेलेंगी. इसके बाद फाइनल मुकाबला होगा.

क्रिकेट न्‍यूजएशिया कप
अगला लेख