कौन हैं Zunaid Siddique? UAE के गेंदबाज ने Asia Cup में रचा इतिहास, भुवनेश्वर कुमार के खास क्लब में हुआ शामिल
यूएई के तेज गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी ने एशिया कप 2025 में इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 18 रन देकर 4 विकेट झटके और भुवनेश्वर कुमार के बाद टूर्नामेंट की दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. इससे पहले ओमान के खिलाफ भी जुनैद ने 23 रन देकर 4 विकेट लिए थे. इस प्रदर्शन से वे एशिया कप में टॉप गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

Zunaid Siddique Asia Cup 2025 Record: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट लेकर एशिया कप का किसी गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. अभी तक T20 एशिया कप में बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड भारत के भुवनेश्वर कुमार के नाम है.
जुनैद ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले गए 10वें मुकाबले में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके पहले, उन्होंने ओमान के खिलाफ भी 23 रन देकर 4 विकेट लिए थे. इस तरह उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के बाद एशिया कप का दूसरा और तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
टी20 एशिया कप में तेज गेंदबाजों द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
- 5/4 – भुवनेश्वर कुमार बनाम अफगानिस्तान, दुबई, 2022
- 4/18 – जुनैद सिद्दीकी बनाम पाकिस्तान, दुबई, 2025*
- 4/23 – जुनैद सिद्दीकी बनाम ओमान, अबू धाबी, 2025*
- 4/26 – लसिथ मलिंगा बनाम यूएई, मीरपुर, 2016
- 4/26 – भुवनेश्वर कुमार बनाम पाकिस्तान, दुबई, 2022
- 4/24 – प्रमोद मदुशन बनाम पाकिस्तान, दुबई, 2022
एशिया कप 2025 में जुनैद सिद्दीकी का प्रदर्शन
- 1/16 (1 ओवर) बनाम भारत
- 4/23 (4 ओवर) बनाम ओमान
- 4/18 (4 ओवर) बनाम पाकिस्तान
कौन हैं जुनैद सिद्दीकी?
जुनैद सिद्दीकी यूएई के तेज गेंदबाज हैं. उनका जन्म 6 दिसंबर 1992 को हुआ. वे 32 साल के हैं. उन्होंने अपना टी-20 डेब्यू 18 अक्तूबर 2019 को ओमान के खिलाफ किया. वहीं, अपना वनडे डेब्यू जुनैद ने संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ 8 दिसंबर 2019 को किया.
जुनैद सिद्दीकी ने अब तक 78 टी-20 इंटरनेशनल में 109 विकेट ले चुके हैं. 12 रन देकर 4 विकेट उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं. जुनैद ने 59 ODI में 76 विकेट ले चुके हैं. 23 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
PAK ने UAE को 41 रन से हराया
बता दें कि पाकिस्तान ने यूएई को 41 रन से हराकर सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया. पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए, जिसके जवाब में यूएई की पूरी टीम 17.4 ओवर में 105 रन पर सिमट गई. अब सुपर-4 में 21 सितंबर को पाकिस्तान का मुकाबला भारत से होगा.