Begin typing your search...

पहले मैच खेलने से इनकार, फिर 1 घंटे की देरी से स्टेडियम पहुंचना... आखिर ड्रॉमा के बाद PAK का UAE से कैसा रहा मुकाबला?

पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के 10वें मैच में यूएई को 41 रन से हराकर सुपर-4 में जगह बनाई. भारत-पाकिस्तान मैच के हैंडशेक विवाद के बाद PCB ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग खारिज होने पर पहले मैच खेलने से इनकार किया, लेकिन बाद में राज़ी हो गया. पाकिस्तान की जीत में फखर जमान की हाफ सेंचुरी और शाहीन अफरीदी के ऑलराउंड प्रदर्शन का अहम योगदान रहा.

पहले मैच खेलने से इनकार, फिर 1 घंटे की देरी से स्टेडियम पहुंचना... आखिर ड्रॉमा के बाद PAK का UAE से कैसा रहा मुकाबला?
X
( Image Source:  x/ACCMedia1 )

Pak vs UAE Match Highlights: पाकिस्तान ने एशिया कप के 10वें मैच में संयुक्त अरब अमीरात को 41 रन से हराकर सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर दिया. अब सुपर-4 में उसकी टक्कर भारत से होगी. हालांकि, इस मैच से पहले काफी ड्रॉमा देखने को मिला. भारत के साथ हुए हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) को हटाने की मांग खारिज होने के बाद मैच खेलने से मना कर दिया था. हालांकि, काफी एक घंटे के बाद यूएई के साथ मैच खेलने के लिए राजी हुआ.

इससे पहले, यूएई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए, जिसके जवाब में यूएई की पूरी टीम 17.4 ओवर में महज 105 रन पर सिमट गई. यूएई की ओर से राहुल चोपड़ा ने सबसे ज्यादा रन बनाए.

अबरार अहमद, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी को मिले 2-2 विकेट

राहुल चोपड़ा ने 35, ध्रुव पाराशर ने 20, आलीशान शराफू ने 12, कप्तान मुहम्मद वसीम ने 14, हैदर अली ने 6, सिमरनजीत सिंह ने 1 और मुहम्मद रोहिद खान ने 2 रन बनाए, जबकि आसिफ खान और हर्षित कौशिक बिना खाता खोले आउट हुए. वहीं, पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि 1-1 विकेट सैम अयूब और सलमान अली आगा को मिला.

फखर जमान ने बनाए 50 रन

इससे पहले, पाकिस्तान की ओर से फखर जमान ने 50, साहिबजादा फरहान ने 5, सलमान अली आगा ने 20, हसन नवाज ने 3, खुशदिल शाह ने 4, मोहम्मद हैरिस ने 18, मोहम्मद नवाज ने 4 रन बनाए. वहीं, सैम अयूब और हारिस रऊफ अपना खाता भी नहीं खोल सके. एशिया कप में तीसरी बार सैम अयूब 0 पर आउट हुए. इससे पहले, वे भारत और ओमान के खिलाफ भी अपना खाता नहीं खोल सके थे.

जुनैद सिद्दीकी ने चटकाए 4 विकेट

यूएई की ओऱ से जुनैद सिद्दीकी ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं, सिमरनजीत सिंह ने 3 और ध्रुव पाराशर ने 1 विकेट लिया. जुनैद ने इससे पहले भारत के खिलाफ 16 रन देकर 1 विकेट और ओमान के खिलाफ 23 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

टी20 एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

  • 5/4 - भुवनेश्वर कुमार बनाम अफगानिस्तान, दुबई, 2022
  • 4/18 - जुनैद सिद्दीकी बनाम PAK, दुबई, 2025*
  • 4/23 - जुनैद सिद्दीकी बनाम ओमान, अबू धाबी, 2025*
  • 4/26 - लसिथ मलिंगा बनाम यूएई, मीरपुर, 2016
  • 4/26 - भुवनेश्वर कुमार बनाम PAK, दुबई, 2022
  • 4/24 - प्रमोद मदुशन बनाम PAK, दुबई, 2022

पाकिस्तान की प्लेइंग 11

सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हैरिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.

यूएई की प्लेइंग 11

अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह और जुनैद सिद्दीकी.

चार दिन तक सुर्खियों में रहा हैंडशेक विवाद

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से उपजा हैंडशेक विवाद अब चार दिन तक सुर्खियों में छाया रहा. 14 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया और इसी दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद पोस्ट-मैच में भी भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया, जिस पर पाकिस्तान भड़क गया.

मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग ICC ने की खारिज

15 सितंबर को PCB ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और ICC के सामने शिकायत दर्ज कराते हुए मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की, लेकिन ICC ने इसे खारिज कर दिया. इस बीच PCB ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन निदेशक को निलंबित भी कर दिया. 16 सितंबर को पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर धमकी दी कि अगर मांग नहीं मानी गई तो टीम एशिया कप से हट सकती है. वहीं 17 सितंबर को पाकिस्तान ने पहले UAE के खिलाफ मैच खेलने से इनकार किया, लेकिन आखिरी समय पर राजी हो गया. हालांकि, मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ और रेफरी बदले गए. चार दिनों तक चले इस विवाद ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान हार का दर्द भूल नहीं पाया और हैंडशेक विवाद को तूल देकर पूरी दुनिया में खुद को ही शर्मिंदा कर बैठा.

क्रिकेट न्‍यूजएशिया कपपाकिस्तान
अगला लेख